नमस्कार दोस्तो आज हम बात करने वाले है हवाईजहाज के बारे में जिसका मतलब ही हवा में उड़ने वाली जहाज होता है जिसमे कई लोग बैठकर एक जगह से दूसरी जगह पर कुछ ही समय में आ-जा सकते है जिस मशीन को हम सभी हवाई जहाज(Aeroplane ) नाम से जानते है ।
बहुत लोग सर्च करते है की Aeroplane की खोज किसने की तो हम आपको बता दे की Aeroplan की खोज नहीं अविष्कार हुआ है क्योकि यह मानव द्वारा निर्मित है अब आपका सही प्रश्न Aeroplane का अविष्कार किसने किया , Aeroplane को किसने बनाया व Aeroplane कैसे उड़ता है ये होते है हम इन प्रश्नो को लेकर इस पोस्ट में बात करने वाले है इसलिए आप पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े।
Aeroplane का आविष्कार किसने किया
हवाई जहाज (Aeroplan) का आविष्कार दो राइट ब्रदर्स जिनके नाम ऑरविल राइट व विलबर राइट ने किया। इन दोनो राइट बंधु ने 114 वर्ष पहले हवाई जहाज का आविष्कार कर दिया था। ऑरविल राइट का जन्म 19 अगस्त 1871 Ohio मे को Dayton Ohio में हुआ तथा विलबर राइट का जन्म 16 अप्रेल को 1867 Millville, Indiana मे हुआ।
इन दोनों को ‘राइट ब्रदर्स बंधु’ के नाम से जानते है ये अमेरीका के रहने वाले थे । इन्ही राइट बंधु ने हवाई जहाज का आविष्कार किया यह सूचना कई किताबो से प्राप्त होती है।हमने यह जानकारी प्राप्त कर ली की हवाई जहाज का आविष्कार किसने किया अब हम यह जानेंगे की हवाई जहाज का आविष्कार कब व कैसे हुआ?
Aeroplane का अविष्कार कब व कैसे हुआ
राइट ब्रदर्स को बचपन में अपने पिता से एक खिलौना Aeroplane मिला। यह खिलोना Aeroplane फ्रांस के एयरोनॉटिक वैज्ञानीक अल्फोंसे पेनाउडे के आविष्कार का छोटा खिलौना रूप था जो बांस,रबर, व कागज का बना हुआ था।जिसे उड़ता देख उन दोनों के कल्पनाशील मस्तिष्क ने यह कल्पना की थी की हमे एक बड़ा Aeroplane बनाना चाहिए।
दोनो भाई साईकल तथा मोटर रिपेयरिंग जैसे अन्य कार्य करते थे वहा से बहुत कुछ सीखा जो उनके इस आविष्कार में काफी सहायक रहा। साईकल के साथ कार्य करते हुए उन्हें यह ज्ञात हो गया की वायुयान जैसे असंतुलीत वाहन को भी कठीन परिश्रम व अभ्यास के साथ नियंत्रीत व संतुलीत कर सकते है।
1900 से 1903 तक उन दोनो ने कई ग्लाइडरो पर प्रयोग किए जिससे इनका वायुयान को चलाने का (पायलट) कौशल विकसीत हो गया। कई ग्लाइडरो पर प्रयोग करने के बाद भी उन्हें कोई नहीं जानता था लेकिन जब उन्होंने पुरे संतुलन व नियंत्रण वाली हवाई जहाज की पहली सफलतापुर्व उडान 17 दिसम्बर 1903 को भरी।
यह बात उत्तरी केरोलीना (USA) की है जहाँ राइट ब्रदर्स के वायुयान ने 12 सेकंड में 120 फीट की दूरी तय की थी यह उड़ान भले ही काफी छोटी थी लेकिन यह उनकी पहली सफल उडान थी जीसने उन्हें एक नई पहचान दिलाई।
इसके बाद हमारे मन मे यह सवाल आता है की राइट ब्रदर के पहले यान का ईंजन किसने बनाया ? तो इसके बारे में आपको बता दे की राइट ब्रदर्स के साइकल दुकान के एक कर्मचारी चार्ली टेलर ने इनके वायुयान का इंजन बनाया तथा इनकी सफल उडान में सहायता की।
Aeroplane कैसे उड़ता है
अब हम हवाई जहाज कैसे उड़ता है इसके बारे में बात करेंगे हवाई जहाज एक भारी यान है जिसे हवा में उड़ाना तथा संतुलन बनाए रखने के लिए लिफ्ट का होना अती आवश्यक है।
जब एरोप्लेन के पंख हवा के विपरित धक्का देते है तब पंखो को वायुयान चालक के द्वारा आकार दिया जाता है जिससे वे अपने ऊपर कम pressure का क्षेत्र बनाए, इससे हवा पंख के ऊपर से नीचे की ओर बहती है जिससे पंख को ऊपर की ओर धक्का लगता है ऐसा होने पर लिफ्ट बनती है जितनी लीफ्ट बनती है यान उतना ऊपर उठता है।
Aeroplane के अविष्कार में भारत का योगदान
Aeroplan के अविष्कार में भारत का भी अमूलय योगदान है Aeroplan का इतिहास देखे तो 1895 भारत के एक वैदिक विद्वान ‘शिवकर बापुजी तलपडे’ ने मुम्बई चोपाटी के निकट पहला हवाई जहाज 100 फिट ऊँचाई तक उड़ाया लेकिन उस समय भारत पर ब्रिटीश सरकार की हुकुमत थी अत: भारत का नाम वायुयान के इतिहास मे नहीं छपा।
वायुयान के आविष्कार को लेकर मतभेद है वायुयान केअविष्कार का एक मत कहता है की पहला वायुयान राइट ब्रदर्स ने 1903 में बनाया तो दुसरा मत कहता है की भारत के ‘शिवकर बापुँजी तलपडे’ ने पहला वायुयान 1895 में उड़ाया।
उनके अलावा एक मत यह भी है की 1906 में ब्राजील के अल्बेर्टो सेंटोस डुमोंट ने कहा की प्रथम हवाई जहाज मैने बनाया है। इसके अलावा 1846 मे जॉर्ज केली को ‘द फादर ऑफ द एरोप्लेन’ भी कहा गया है। जॉर्ज केली के इस योगदान को तो राइट ब्रदर्स ने भी स्वीकार किया है।
इससे यह साफ है की Aeroplane का पहला आविष्कार किसने किया? यह समझ पाना तो मुश्किल है लेकिन हाँ इतना कहा जा सकता है की पहली सफल उडान राइट ब्रदर्स के हवाई जहाज ने ही भरी। राइट ब्रदर्स की इस सफलता में उनका परिवार काफी सहायक रहा और उन दोनों की पुरे परिवार ने हर संभव मदद की है।
पामेला डंकन एडवर्डास ने अपनी पुस्तक ‘द राइट ब्रदर्स’ में लिखा भी है की वाइबर कहते है की ‘हम दोनो भाई खुशकिस्मत है जो हमे ऐसा प्यारा परिवार मीला जीसने हमारी हर समय सहायता की तथा हमारी कल्पनाशीलता को और बढ़ावा दिया जिससे हमारा बोद्धिक विकास हुआ हमे ऐसे वातावारण में पाला-पोषा जिससे हम आगे का सोचने पर उत्सुक होते रहे।
एरोप्लेन के आविष्कारक को लेकर कई मतभेद तथा विवाद रहे लेकिन 1908 मे पूरी दुनिया ने राइट ब्रदर्स को हवाई जहाज का आविष्कारक स्वीकार कर लिया था अब आगे बात करते है की भारत में पहला Aeroplane कब और कहा उडाया गया।
भारत मे पहला Aeroplane कहा व कब उडाया गया
भारत के इलाहबाद व नैनी के मध्य 6 मील की दूरी तय करने वाली पहली कि Commercial civil aviation flight service (वाणिज्यीक नागरीक उड्डयन उडान सेवा) 18 फरवरी 1924 को शुरू की।
भारत की पहली अंतराष्ट्रीय हवाई उडान दिसंबर 1912 में भारतीय स्टेट उडान सेवा ने इंपीरियल एयरवेज (ब्रिटेन) की मदद से शुरू की जो लंदन-कराची- दिल्ली की उडान थी।
कराची और भारत में नियमीत हवाई सेवाएँ भी शुरू की गई जो कराची और मद्रास के मध्य टाटा संस लि. ने 1915 मे शुरू की तथा कराची और बोम्बे के मध्य 1920 में रॉयल एयरफोर्स द्वारा शुरू की गई।
1924 में भारत में Civil airport बनना शुरू हो गए बॉम्बे का गिलबर्ट हिल एयरपोर्ट, इलाहबाद का बगरौली एयरपोर्ट, तथा कलकत्ता में दम दम Airport का निर्माण कार्य सर्वप्रथम शुरू हुआ। वर्तमान(2023) भारत में लगभग 153 Airport है जिसमे 118 डोमेस्टिक व 35 इंटरनेशनल Airport है।
एरोप्लेन का आविष्कार कब और किसने किया था?
हवाई जहाज (Aeroplane ) का आविष्कार दो राइट ब्रदर्स जिनके नाम ऑरविल राइट व विलबर राइट ने किया। इन दोनो राइट बंधु ने 114 वर्ष पहले हवाई जहाज का आविष्कार कर दिया था। उन्होंने पुरे संतुलन व नियंत्रण वाली हवाई जहाज की पहली सफलतापुर्व उडान 17 दिसम्बर 1903 को भरी।
भारत में हवाई जहाज का आविष्कार किसने किया था?
भारत में ‘शिवकर बापुँजी तलपडे’ ने पहला वायुयान अविष्कार कर इसे 1895 में उड़ाया।
हवाई जहाज 1 घंटे में कितना तेल खाता है?
240 लीटर प्रति मिनट और 14,400 लीटर प्रति घंटा के दर से खपत करता है. एक साधारण बोइंग विमान की बात करें तो 1 घंटे में 14400 लीटर इंधन का खपत करता है
भारत का पहला विमान कौन सा है?
वेस्टलैंड वापिती भारत का पहला विमान था।
भारत का सबसे बड़ा हवाई जहाज कौन सा है?
C -17 ग्लोबमास्टर भारत का सबसे बड़ा हवाई जहाज है।
Conclusion –
तो दोस्तो आज हमने Aeroplane का आविष्कार किसने किया इसके बारे में बात की तथा Aeroplane क्या होता है यह भी जाना आपको यह जानकारी कैसी लगी कमेंट करके बताएँ तथा पोस्ट को दोस्तों के साथ शेयर करे व किसी तथ्य को लेकर कोई सुझाव हो तो भी जरूर बतावे धन्यवाद।