गूगल का आविष्कार किसने और कब किया

नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं इंटरनेट के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल के बारे में इस लेख में हम जानेंगे की गूगल का आविष्कार किसने किया और गुगल का आविष्कार कब हुआ इन सभी प्रश्नों के जवाब जानने के लिए आप हमारे साथ पुरे लेख को पढ़िए और इंटरनेट के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल के बारे में सारी जानकारी प्राप्त किजिए।

वर्तमान समय में इंटरनेट की सेवा के बिना जीवन असंभव लगता है अगर कुछ घंटों के लिए भी इंटरनेट की सेवाएं बंद कर दी जाए तो काफी सारा नुकसान हो सकता है, इंटरनेट का सबसे बड़ा सर्च इंजन गूगल है लेकिन कई लोग इंटरनेट का अर्थ गूगल से जोड़ लेते है क्योंकि गूगल की कई सारी सेवाएं लोगो के दैनिक जीवन को आसान बना देती है, तो चलिए शुरू करते हैं all information about google in Hindi .

गूगल क्या है

Google एक शार्ट टर्म है जिसका पूरा अर्थ Global Organization of Oriented Group Language of Earth होता है। इंटरनेट का सबसे बड़ा सर्च इंजन गूगल है सर्च इंजन के अलावा भी गूगल हमे कई सारी सेवाएं प्रदान करता है। Google एक अमेरिकन और दुनिया की सबसे Important Multinational company कंपनी है जो कि आधुनिक युग में बहुत important है इसके बिना लोगों का काफी नुकसान हो सकता है।

Google एक International Company है जिसमें हर सॉफ्टवेयर इंजीनियर काम करने को उत्सुक रहता है Google ना सिर्फ़ सॉफ्टवेयर में बल्कि हार्डवेयर में भी काफी आगे निकला है। गूगल का एक उत्पाद Android भी है जो कि दुनिया का सबसे बड़ा Mobile Operating System है , इसके साथ ही Google के blogspot, Google Assistant, Google Maps, Google Docs, Google Keep, Google Suite, और GMail जैसे कई सारे उत्पाद बनाए हैं।

दुनिया की पांच सबसे बड़ी प्रौद्योगिकी कंपनी की सूची में Google को भी शामिल किया गया है । Google एक मल्टीनेशनल प्रौद्योगिकी कंपनी है जो इंटरनेट से जुडी सेवाओं पर Online Advertising Technique, Cloud computing, Software और Hardware जैसे क्षेत्र में भी काम करता है। कुछ देशों को छोड़कर गूगल पुरी दुनिया में अपनी सेवाएं प्रदान करता है Google के वर्तमान के CEO भारत देश के सुंदर पिचाई है और साथ ही सुंदर पिचाई Google के कई शेयर में भी हिस्सा रखते हैं।

Google search इंजन की बात करे तो यह एक Online Software है जो यूजर के द्वारा पूछे गए सवाल को वेब पेज पर कई सारे ब्लॉग और वेबसाइट उपलब्ध करवा देता है जिससे यूजर अपनी रुचि के अनुसार उत्तर देख सकता है। पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा उपयोग में लिया जाने वाला सर्च इंजन गूगल ही है।

गूगल के माध्यम से ही आप और हम जुड़े हुए हैं और आपको यह लेख पढ़ने को मिल रहा है। गूगल जिस पर एक क्लिक करते ही हमारे सारे सवालों के जवाब प्राप्त हो जाते है इसी Google को पहले Back Rub के नाम से जाना जाता था, गूगल की पैरेंट कंपनी ‘Alphabet’ है।

Google को बनाने की शुरुआत

केलिफोर्निया की स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर इंजीनियरिंग में पीएचडी करने वाले दो छात्रों (Sergey Brin और Lerry Page) ने एडवर्ड कास्नार और जेम्स न्यूमैन के द्वारा लिखी गई पुस्तक “गणित और कल्पना” से प्रेरित होकर Google के Algorithem पर एक Project बनाना शुरू कर दिया।

Project की शुरुआत में इनके साथ और भी कई लोग जुड़े हुए थे लेकिन जब यह Project पूरा बन कर तैयार हुआ तब तकतक वो सब इसे छोड़ चुके थे। Project पूरा होने के बाद Sergey Brin और Lerry Page ने इसे एक कंपनी के रूप में अमेरिका के माउंटेन व्यू कोलिफोर्निया में मुख्यालय बनाकर स्थापित किया।

Google का आविष्कार किसने किया

वर्तमान समय में Google को इंटरनेट की धड़कन कहा जा सकता है अगर इंटरनेट की दुनिया से Google को हटा दिया जाए तो इंटरनेट का कोई उपयोग ही नहीं रह जाएगा वो बेजान हो जाएगा। Google का आविष्कार Larry Page और Sergey Brin ने किया इनके अलावा भी कुछ वैज्ञानिक इस आविष्कार की शुरुआत में शामिल थे लेकिन बिच में ही उन्होने साथ छोड़ दिया इसी कारण से Google के आविष्कारक के नाम पूछने पर Larry Page और Sergey Brin का नाम ही बताया जाता है।

Google के निर्माण के समय इसका नाम ‘googol’ था जिसका अर्थ होता है “बहुत बडी संख्या” इसको बनाने का उद्देश्य यह था कि बहुत सारी जानकारी एक ही स्थान पर उपलब्ध हो जाए। Larry Page और Sergey Brin ये दोनो केलिफोर्निया की स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर इंजीनियरिंग में पीएचडी कर रहे थे और उसी दौरान इन दोनो ने मिलकर Google के आविष्कार की शुरुआत एक प्रोजेक्ट के रूप में कर दी थी।

ये दोनो गूगल के सबसे बड़े शेयरहोल्डर है, इनके अलावा इस Project में Scott Hassan भी शामिल थे। लेकिन उन्होंने रोबोटिक्स में अपना करियर बनाने के लिए इस प्रोजेक्ट को बीच में ही छोड़ दिया उसके बाद Larry Page और Sergey Brin इन दोनो ने मिलकर इस Project को एक कंपनी में परिवर्तित कर दिया और दूसरी तरफ Scott Hassan ने ‘Willow Garage’ नाम की कंपनी को 2006 में शुरु कर अपना करियर बना दिया।

Google का आविष्कार कब हुआ

Sergey Brin और Larry Page दोनो केलिफोर्निया की स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर इंजीनियरिंग में पीएचडी करने के दौरान एक Project पर कार्य कर रहे थे और 1995 से ही दोनो ने मिलकर Google को बनाने की शुरुआत कर दी थी।

www.google.com डोमेन नाम को 15 सितम्बर 1997 को खरीद लिया गया था एक साल बाद 4 सितम्बर 1998 को Sergey Brin और Larry Page ने मिलकर Google को एक कंपनी के रूप में स्थापित कर दिया।

कहते है कि आसमान में उड़ने से पहले जमीन पर दौड़ना पड़ता है और यह बात Google कंपनी की शुरुआत से लेकर अभी की ऊंचाइयों को देखकर सिद्ध हो जाती है, लैरी पेज ने अपने परिवारजन और दोस्तों से 40,000 रूपए का कर्ज लेकर Google कंपनी को शुरु की था और उन्होंने ऐसी उड़ान भरी की आज इंटरनेट Google के बिना बेजान है। वर्तमान समय में Google कंपनी की Value एक ट्रिलियन डॉलर से भी ज्यादा है और भारतीय मुद्रा में देखे तो इसकी Value 7,75,00,00,00,00,000 रूपए है।

Google के निर्माता Lerry page ने Google कंपनी बनने के समय ही इसमें एक Feature डाल दिया जिसे Backlink कहते हैं इसका मतलब यह था कि जिसके पास Backlink नाम का feature उपलब्ध होगा वो Website ही Google में रैंक करेगी।

अब जब भी हम कुछ भी Google पर Search करते हैं तो उसके उत्तर के लिए कई सारी Website आ जाती है और हमें अपना उत्तर प्राप्त हो जाता है। जो भी व्यक्ति Google पर Website से संबंधित कार्य करते हैं और उनकी Website अगर Rank कर रही है तो उसका मुख्य कारण Backlink ही है। यह आइडिया Larry Page का होने के कारण इसे PageRank भी कहा जाता है।

खोजे गए रिजल्ट को Backlink के आधार पर दिखाए जाने के कारण Google को पहले Backrub कहा जाता था लेकिन कुछ समय बाद इसमें और कई सर्च इंजन शामिल हो गए जिनमें एक चीन का search इंजन Baidu भी है।

उसके बाद इसका नाम Google हो गया, पहले इसमें keywords के अनुसार Ranking होती थी। अर्थात जिसके पेज पर सर्च किए जाने वाले keywords ज्यादा होंगे वह Website अच्छी Rank करेगी लेकिन इससे यूजर को जल्दी और सही उत्तर प्राप्त होने में कठिनाई होती थी। लेकिन Google की कार्यप्रणाली कुछ अलग थी यह Subject Related वेबसाइट और वेबलिंक को Analyse करने के बाद उसे Rank करता है, इससे परिणाम जल्दी, सही और आसानी से मिल जाते है।

कौन है Google का मालिक

आपकी जानकारी के लिए बता दें की इंटरनेट के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल का कोई भी एक व्यक्ति मालिक नहीं है जी हां आपने सही समझा Google का अब तक कोई भी मालिक नहीं है। यदि हम कहे कि Lerry Page और Sergey Brin इसके मालिक है तो यह कहना गलत होगा Lerry Page और Sergey Brin इसके निर्माता है ना की मालिक।

शेयर बाजार के नियमानुसार Google के 51% शेयर का हिस्सेदार होने वाले व्यक्ति को Google का मालिक कहा जा सकता है लेकिन अब तक इतने शेयर्स का कोई एक हिस्सेदार नहीं है। Lerry Page और Sergey Brin भी Google के 14% शेयर के हिस्सेदार ही है।

Google के CEO कौन है

Google के CEO का नाम सुंदर पिचाई है जो कि एक भारतीय है, उनका जन्म और शिक्षा भारत में हुई है। सुंदर पिचाई के कारण ही Google और भारत का रिश्ता काफी अच्छा है, सुंदर पिचाई ने Google Chrome का निर्माण किया है। सुंदर पिचाई एक ऐसे भारतीय है जिनकी सैलरी सबसे ज्यादा है वे एक दिन में लगभग 3.14 करोड़ रूपए कमा लेते है। सुंदर पिचाई Google के CEO है तथा उन्हें कुछ शेयर्स की हिस्सेदारी भी प्राप्त है।

विश्व का सबसे बड़ा Website

विश्व के सबसे बड़े Website की बात करे तो उसमे कुछ महत्वपूर्ण Website के नाम शामिल होते हैं जैसे Number of Pages के हिसाब से देखा जाए तो Wikipidea सबसे बड़ी Website होती है और कमाई के हिसाब से देखा जाए तो google.com सबसे बड़ी Website होती है। विश्व का सबसे बड़ा सर्च इंजन google.com है लेकिन भारतीयों के लिए यह google.in होता है।

Google के उत्पाद

Google एक बहुत बड़ी कंपनी है जिसमें कई सारे उत्पाद शामिल किए गए हैं उन उत्पादों में सबसे पहले गूगल सर्च आता है और दुसरे नंबर पर यूट्यूब आता है। इनके अलावा और भी कई सारे Google के उत्पाद नीचे बताए गए हैं -:

Google search – Lerry Page and Sergey Brin
Google Maps – Lars and Jhams Adlustrup Rasmussen
Gmail – Poll buchett
Google Chrome – Sundar Pichai
Google Translate – Sergey Brin
Google Docs – Sham shilless
Bloger – Justine Hall
YouTube – Stiv Chain, Chad Harley, Jhaved Karim
Android – Andi Rubin, Rich Minore, Nick Siers, Kriss White

FAQ

गूगल के आविष्कारक का नाम क्या है?

गूगल के आविष्कारक का नाम लेरी पेज और संगी ब्रिन है।


गूगल का पहला नाम क्या है?

गूगल का पहले नाम बैकरब था।

गूगल का पिता कौन है?

गूगल के पिता लेरी पेज और संगी ब्रिन है।


गूगल की उम्र क्या है?

गूगल की उम्र 24 वर्ष है क्योकि गूगल 4 सितम्बर 1998 को बना है।


गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च क्या होता है?

गूगल पे सबसे ज्यादा अग्निपथ, नाटो, एएफटी, पीएफआई, सेरोगेसी और ऑर्टिकल के बारे में सबसे ज्यादा किया गया है।

Conclusion

तो दोस्तो आज हमने Google के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की है google कब बनकर तैयार हुआ और Google को बनाने का आइडिया कहा से आया यह भी जाना। Google एक अमेरीकन मल्टीनेशनल इन्टरनेट तकनीक कंपनी है जिसके कई सारे उत्पाद बनाए गए हैं सबसे बड़ा सर्च इंजन गूगल सर्च भी Google का ही उत्पाद है।

Google के सभी उत्पाद से लोगो के दैनिक जीवन में भी काफी कार्यों में आसानी हुई है गूगल का हर एक उत्पाद कुछ नई कार्यप्रणाली के साथ आता है और सबसे अच्छा बन जाता है। वास्तव में Google ने घर बैठे सारी जानकारी प्राप्त करने का सबसे आसान तरीका ला दिया है। आपको यह जानकारी कैसी लगी कमेंट कर जरूर बताएं धन्यवाद।

यह भी पढ़े

Tushar Shrimali Jivani jano के लिए Content लिखते हैं। इन्हें इतिहास और लोगों की जीवनी (Biography) जानने का शौक हैं। इसलिए लोगों की जीवनी से जुड़ी जानकारी यहाँ शेयर करते हैं।

Leave a Comment