Miss Universe हरनाज कौर संधु का जीवन परिचय, शिक्षा, परिवार

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले है 2021 की दिवा मिस यूनिवर्स बनने वाली भारतीय हरनाज कौर संधु के बारे में जो की 70वे मिस यूनिवर्स पेजेंट में मिस यूनिवर्स का अवार्ड जीत कर भारत को यह ताज दिलाने वाली तीसरी भारतीय महिला है। इनसे पहले सन् 1994 में सुष्मिता सेन ने भारत को पहली बार यह अवार्ड दिलाया और

भारत का नाम रोशन किया, उसके बाद 2000 तक किसी ने भी मिस यूनिवर्स का अवार्ड भारत को नहीं दिलाया। सन 2000 में लारा दत्ता ने यह अवार्ड जीता और उसी वर्ष हरनाज कौर का जन्म हुआ , 21 वर्षों तक भारत में कोई भी मिस यूनिवर्स नहीं बन पाई और सन 2021 में यह ताज हरनाज कौर संधू ने जीतकर भारत को गौरवान्वित किया और भारत को तीसरी बार मिस यूनिवर्स का खिताब मिल गया।

हरनाज मानती है कि “बड़ी चीजें उसी के साथ होती है जो कोशिश करना, विश्वास करना, आभार मानना, तथा हर एक से कुछ अच्छा सीखना जारी रखता है”, यह मॉडल तथा अभिनेत्री है तो चलिए आगे के लेख में हम हरनाज के बारे में विस्तार से जानने का प्रयास करते हैं।

हरनाज कौर संधु का जीवन परिचय (सामान्य)

  • नाम – हरनाज कौर संधू
  • उपनाम – कैंडी
  • जन्म – 3 मार्च 2000
  • जन्म स्थान – चंडीगढ़, भारत
  • पिता – परमजीत सिंह संधू
  • माता – रविंद्र/रूबी कौर संधू
  • शादी – अविवाहित
  • नागरिकता – भारतीय
  • धर्म – सिख (2021 की मिस यूनिवर्स हरनाज़ कौर संधू की जीवनी)

प्रारंभिक जीवन तथा शिक्षा

हरनाज का जन्म 3 मार्च 2000 को पंजाब के चंडीगढ़ में एक सामान्य परिवार में हुआ उनके पिता परमजीत सिंह संधू व्यापारी है तथा माता रविंद्र/रूबी कौर एक स्त्री रोग विशेषज्ञ है।

इन्होंने अपनी शुरू की पढ़ाई चंडीगढ़ की शिवालिक पब्लिक स्कूल से पूरी की तथा स्नातक की डिग्री उन्होंने बालिका सरकारी कॉलेज से प्राप्त की है , आगे की पढ़ाई पब्लिक एडमिनिस्ट्रेट से मास्टर की डिग्री ली है। ये पंजाब के जाट सिख परिवार से हैं।

ये बचपन से ही मॉडलिंग करती और अब काफी अच्छी मॉडल है तथा कई पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है लेकिन ज्यादा मशहूर नहीं हो पाई (हरनाज कौर संधू का परिवार)

योगदान

इन्होंने लगभग 12-13 वर्ष की उम्र में ही मॉडलिंग करना शुरू कर दिया, किशोरावस्था में उन्होंने कई प्रतियोगिता एवं समारोह में मॉडलिंग के लिए भाग लिया और कई बार जीत भी प्राप्त की। वे अपना प्रेरणा स्त्रोत अपनी मां को ही मानती है तथा उनसे बहुत प्रभावित भी रहती है। ( Miss Univers biography )

उनकी माता रूबी कौर स्त्री विशेषज्ञ है तथा उन्हीं से प्रभावित होकर हरनाज स्त्री स्वच्छता तथा स्वास्थ्य रक्षा के लिए जागरूकता फैलाती रहती है और एक एनजीओ जिसका नाम “खुशी” है कि सपोर्ट से औरतों के लिए फ्री में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी करती रहती है। इसके अलावा उन्होंने राजीव गांधी कैंसर संस्थान तथा अनुसंधान केंद्र में भी काफी सहायता की है तथा कई शिविरों का आयोजन भी करवाए है।

फिल्में

इन्होंने मॉडलिंग में काफी अच्छा करियर बनाया लेकिन अब तक इनकी कोई भी फिल्म ज्यादा मशहूर नहीं हुई है, इन्होंने प्रोड्यूसर उपासना सिंह के निर्देशन में मात्र 2 फिल्मों में काम किया है जिनके नाम यह है -:

  • यारा दियां पु बारां,
  • बाई जी कुट्टांगो

2021 मिस यूनिवर्स पेजेंट

2021 का मिस यूनिवर्स पेजेंट का अवार्ड भारत देश ने जीतकर पूरी दुनिया में अपना नाम रोशन किया है, सन 2021 में भारत की ओर से पंजाब की हरनाज कौर संधू प्रदर्शन कर रही थी , जिन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और आखिरकार जीत प्राप्त कर ही ली। वे 16 अगस्त 2021 को मिस दिवा 2021 में 75 से अधिक देशों की सुंदर तथा खूबसूरत महिलाओं में से टॉप 50 के लिए चुनी गई, कुछ दिनों बाद अगले कॉन्पिटिशन में 23 अगस्त को उन्होंने एक कदम और आगे बढ़ाया और टॉप 20 के लिए सिलेक्ट हो गई। (Harnaaz kaur sandhu biography in Hindi)

उसके बाद ग्रैंड फिनाले में वे टॉप 10 में भी सेलेक्ट हो गई इसके बाद टॉप 5 में सिलेक्ट हो जाने के बाद प्रत्येक प्रतिभागी (जो अब बचे हुए) को स्वयं एक टॉपिक लेना और उसके बारे में जानकारी देना था इसमें हरनाज में “ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन” को चुना और उन्होंने इतना अच्छा प्रदर्शन दिया कि वह टॉप 3 के लिए चुन ली गई।

टॉप 3 में उन तीनों प्रतिभागियों को एक ही प्रश्न पूछा गया तथा तीनों के उत्तर को सुनकर मिस यूनिवर्स का चयन किया गया , प्रश्न यह था कि “आप दबाव का सामना कर रही औरत और महिलाओं को क्या सलाह देंगी?” इस पर हरनाज ने इतना शानदार जवाब दिया जिससे सभी दर्शक तथा जज सभी काफी प्रभावित हुए और हरनाज कौर को दिवा मिस यूनिवर्स 2021 के खिताब से सम्मानित किया गया । पिछले वर्ष 2020 में बनी मिस यूनिवर्स एंड्रिया मेजा ने हरनाज को ताज पहनाया। (कैसे बनी हर नागौर मिस यूनिवर्स?)

अवॉर्ड्स तथा सम्मान

•• मिस चंडीगढ़ का अवार्ड सन 2017 में प्राप्त किया।

•• मिस मैक्स इमर्जीग स्टार इंडिया का सम्मान 2018 में जीत कर हासिल किया।

•• मिस इंडिया पंजाब का फेमिना अवार्ड सन 2019 में प्राप्त किया। (हरनाज कौर संधू को मिले अवार्ड)

•• मिस दिवा यूनिवर्स का ताज सन 2021 में जीता और अपना एवं भारत का नाम पूरी दुनिया में मशहूर कर लिया।

रोचक तथ्य

-: 2020 में बनी मिस यूनिवर्स एंड्रिया मेजा जों की मेक्सिको से हैं उन्होंने हरनाज को ताज पहनाया और सम्मानित किया।

-: उनकी सफलता का राज यह है कि वे मानती है कि “अपनी फिटनेस का सबसे पहले ख्याल रखना जरूरी है तो ही अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल रह सकते हैं”। (हरनाज कौर बायोग्राफी इन 10 लाइंस)

-: उन्हें मक्के की रोटी तथा सरसों का साग काफी पसंद है।

-: उनके पास एक कार है तथा लगभग 5 लाख रुपये प्रतिमाह कमा लेती है।

-: उन्हें स्विमिंग करना, डांस करना, तथा हॉर्स राइडिंग करना बेहद अच्छा लगता है।

-: ये ‘Tarthalli’ द लैंडर्स म्यूजिक वीडियो में भी काम कर चुकी है।

-: इन्हें मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने पर 5 करोड़ का पुरस्कार मिला है। (Miss Univers biography in short)

-: इन्होंने अपनी जीत का असली हकदार अपने परिवार को बताया तथा अपना ताज अपनी प्रेरणादाई मां को पहना दिया।

FAQ

2021 में मिस यूनिवर्स कौन बनी है?

हरनाज कौर संधू

हरनाज कौर संधू कौन है?

इनका जन्म 3 मार्च 2000 को चंडीगढ़ में हुआ तथा यह 2021 में मिस यूनिवर्स बनी है।

पहली भारतीय मिस यूनिवर्स कौन थी?

सुष्मिता सेन ने 1994 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीता।

दूसरी भारतीय मिस यूनिवर्स कौन बनी?

लारा दत्ता सन 2000 में मिस यूनिवर्स बनी।

तीसरी भारतीय मिस यूनिवर्स कौन है?

सन् 2021 में हरनाज कौर तीसरी भारतीय मिस यूनिवर्स बनी।

हरनाज कौर की उम्र कितनी है?

मात्र 21 वर्ष।

तो दोस्तों, आज हमने भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली तथा 21 साल बाद भारत को मिस यूनिवर्स का खिताब दिलाने वाली हरनाज कौर संधू के बारे में सारी जानकारी प्राप्त की है तथा उनके द्वारा महिलाओं के स्वच्छता तथा स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए चलाए गए आयोजनों के बारे में भी विस्तार से जाना है।

उन्होंने इतनी कम उम्र में वह मुकाम और पहचान हासिल कर ली जो बेहद मेहनत और मुश्किल से प्राप्त होती है। आज हर कोई हरनाज का फैन बन गया है तो दोस्तों आपको अपनी प्रिय मिस यूनिवर्स हरनाज कौर के बारे में जानकर कैसा लगा कमेंट कर बताए तथा लेख को लाइक व शेयर अवश्य करें।

Related Articles:-

Tushar Shrimali Jivani jano के लिए Content लिखते हैं। इन्हें इतिहास और लोगों की जीवनी (Biography) जानने का शौक हैं। इसलिए लोगों की जीवनी से जुड़ी जानकारी यहाँ शेयर करते हैं।

Leave a Comment