नमस्कार दोस्तो हम आए दिन नए-नए आविष्कार के बारे में सुनते रहते है लेकिन इन चिजो के आविष्कार के पिछे की मेहनत तथा समय हमे नहीं पता होता हैं दोस्तो “आवश्यकता आविष्कार की जननी है” यह कहावत आप सभी ने सुनी ही होगी। जब भी मानव को आवश्यकता होती है वह कुछ नया आविष्कार करता है ।
जब हवाई जहाज का आविष्कार हुआ उसके बाद मानव ने सोचा कि क्यों ना ऐसा कुछ बनाया जाए जो कम जगह घेरे और 365° में आसानी से मुड़ सके इसके बाद हेलीकाप्टर का अविष्कार हुआ तो आज इस लेख में हम हेलीकॉप्टर का आविष्कार किसने किया (helicopter information in Hindi) हेलीकॉप्टर केसे उड़ता है तथा हेलीकॉप्टर कितने रुपए का होता है यह सारी जानकारी प्राप्त करेंगे।
हेलीकॉप्टर क्या होता है
जब भी छोटे बच्चे हेलीकॉप्टर को आसमान में ऊंचा बादलों में उड़ते हुए देखते तब उनका मन उसे छूने का और नजदीक से देखने का करता है और कुछ लोग यह सोचते हैं कि इतना भारी विमान आसमान में इतनी आसानी से केसे उड़ सकता है।
हेलीकॉप्टर एक एयरक्राफ्ट होता है जो आसमान में उड़ने हेतु रोटेटिंग blades का उपयोग करता है इन्ही रोटेटिंग blades के कारण यह हवाई जहाज से भिन्न होते है। इनमे उड़ने के लिए ऊपर की तरफ लंबे चपटे पंख लगे होते है जिन्हे रोटर कहते है, ये रोटर गोल घूमते हैं हेलीकॉप्टर में सामने की तरफ लगे प्रोपेबलर ब्लेड उसे आगे बढ़ने में सहायता करते हैं।
हेलीकॉप्टर का इतिहास
1907 में Poul cornu ने हेलीकॉप्टर बनाया जो 20 सैकंड तक उड़ा और 1907 में ही फ्रांस के Jacques और Louis Bregeut ने Gyroplane No.1 नामक विमान बनाया जो 2 फिट की ऊंचाई पर मात्र 1 मिनट के लिए उड़ा साथ ही यह संतुलित भी नही था।
अमेरिकी विमान इंजीनियर Igor Sikorsky ने 1910 से एक हेलीकॉप्टर पर कार्य शुरू किया जिसमें उन्हें 1940 में सफलता मिली। इन्होंने अपना पहला रोटर वाला हेलीकाप्टर “VS-300” 14 सितंबर 1939 में बनाया जो कुछ ही मिनट के लिए उड़ा इसे अमेरिका के स्टेटफोर्ड शहर में उड़ाया गया, कई प्रयासों के बाद 13 मई 1940 को publicaly उड़ाया गया।
Sikorsky ने यह हेलीकॉप्टर वायु सेना को दे दिया जिससे द्वितीय विश्व युद्ध में काफी मदद मिली इसके साथ ही उन्होंने और कई सारे helikopter बनाकर अमेरिका की सेना को सौंपे जिनका उपयोग द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान सैनिकों को बचाने और राहत पहुंचाने में किया गया।
सिकोर्स्की के कई प्रयासों के बाद 1944 में अमेरिकी इंजीनियर स्टेनली हीलर ने धातु का प्रयोग कर रोटर को मजबूत बनाया जिसके बाद हेलीकॉप्टर को लंबे समय तक उड़ाने में आसानी मिली।
1949 में स्टेनली हिलर ने अपने बनाए हेलीकॉप्टर को अमेरिका में लंबे समय तक उड़ाया।
1958 में Sikorsky की कंपनी ने जल में उतरने वाले तथा जल की सतह से उड़ने वाले हेलीकॉप्टर को बनाया।
हेलीकॉप्टर के प्रकार (Types of Halicopter)
पुराने समय में लोगो को आवश्यकता हुई की कुछ ऐसा होना चाहिए जो कम समय में ज्यादा दूरी तय कर ले। जब हवाई जहाज का आविष्कार हुआ उसके बाद मानव ने सोचा कि ऐसा विमान हो जो कम जगह घेरे तो हेलीकॉप्टर के आविष्कार की शुरुआत हुई। शुरू से आज तक कई सारे हेलीकॉप्टर बनाए गए जिन्हें अलग-अलग कार्यों के कारण कुछ इस प्रकार बांटा गया है -:
- Attack Helicopter -: अटैक हेलीकॉप्टर में रॉकेट, मिसाइल, मशीन गन आदि को रखा जाता है जो दुश्मन देश पर हमला करने के काम आते हैं। इन हेलीकॉप्टर में Radar Technology उपयोग में ली जाती हैं जिससे दुश्मन की जगह का पता चलता है।
- Resque Helicopter -: रेस्क्यू हेलीकॉप्टर में विपरीत मौसम व बड़े तूफ़ान से बचा जा सकता है, ये हेलीकॉप्टर प्राकृतिक आपदा से बचने में सहायता करते हैं।
- Transport Helicopter -: ट्रांसपोर्ट हेलीकॉप्टर में सामान को एक जगह से दूसरी जगह पर आसानी से ले जाया जाता है।
हेलीकॉप्टर कैसे उड़ता है
हमने हेलीकॉप्टर क्या होता है यह जाना अब हम जानेंगे कि हेलीकॉप्टर कैसे उड़ता है यह हवाई जहाज से थोड़ा अलग होता है इसका निर्माण भी अलग तरीके से किया जाता है। हेलीकॉप्टर में दो पंखे लगे होते है ये दोनो पंखे हेलीकॉप्टर को आसमान में ऊंचा उड़ाने तथा संतुलन बनाए रखने में सहायक होते हैं इनमें एक पंखा छोटा व एक पंखा बड़ा होता है। इसमें रोटेटिंग blades लगे होते हैं जो इसे एरोप्लेन से भिन्न बनाता है।
इन रोटेटिंग blades को रोटर कहते है जो लंबे चपटे होते है। यह रोटर गोल घूमते हैं तथा हेलीकॉप्टर के सामने लगे प्रोपेबलर blade इसे आगे बढ़ाते हैं।जब भी हेलीकॉप्टर को किसी दिशा में घुमाना होता है तो चालक उसके छोटे पंखों को कम कर देता है और साथ ही बड़े पंखों को हल्का तेज कर देता है जिससे विमान ऊंचाई में जाकर आसानी से किसी भी दिशा में घुमाया जा सकता है।
भारत में हेलीकॉप्टर कैसे खरीदें
दुनिया में कई अमीर लोग हैं जिनके पास अपना स्वयं का हेलीकॉप्टर है आपके मन में भी यह बात जरूर आई होगी कि यदि भारत में किसी को भी अपना स्वयं का हेलीकॉप्टर खरीदना हो तो वह कैसे खरीदें। जिसको भी हेलीकॉप्टर खरीदना होता है उसे सबसे पहले DGCA से अनुमति लेनी होती हैं। अनुमति मिलने के बाद आपको पंजीकरण करने हेतु भारत के नागरिक उड़ान मंत्रालय की official website से एक आवेदन पत्र भरना होगा इसके बाद आपको ग्रह मंत्रालय से NOC certificate भरना होगा।
रात में हेलीकॉप्टर क्यों नहीं उड़ाए जाते है
हेलीकॉप्टर को आसमान में संतुलित रखने तथा सीधा उड़ाने हेतु Radar Station से contact करना होता है हवाई जहाज ऊंचे आसमान में उड़ते हैं जहा रडार से आसानी से संपर्क बनाया जा सकता है किंतु हेलीकॉप्टर को किसी पहाड़ अथवा नीची खाई में उतारने के लिए बनाया गया है और इन जगहों पर Radar से contact बनाना मुश्किल है इसीलिए हेलीकॉप्टर को रात के अंधेरे में नहीं उड़ाया जाता है।
हेलीकॉप्टर से जुड़े प्रमुख तथ्य
- हेलीकॉप्टर लगभग डेढ़ से दो करोड़ रुपए में आते हैं, और इससे ज्यादा में भी आते हैं।
- हेलीकॉप्टर को घर में रखने का खर्च (maintanamce) डेढ़ लाख रुपए होता है।
- हेलीकॉप्टर के पायलट का खर्चा पचास हजार रुपए से एक लाख रुपए तक का खर्चा होता है।
- हेलीकॉप्टर का ईंधन खत्म हो जाने पर उसे आसानी से धीरे धीरे जमीन पर उतारा जा सकता है।
- पूरी दुनिया के 157 देशों में कुल मिलाकर 15000 हेलीकॉप्टर है जिनमे से अमेरिका में 11000 हेलीकॉप्टर इस्तेमाल किए जाते है।
- दुनिया में दो से आठ सीटों वाला हेलीकॉप्टर मिलते हैं।
- दुनिया का सबसे सामान्य रॉबिंसन R 22 हेलीकॉप्टर 1,71,23,750 रूपए का आता है, यह सबसे लोकप्रिय व सस्ता हेलीकॉप्टर है।
- दुनियां का सबसे महंगा हेलीकॉप्टर यूरोकॉप्टर EC 225 सुपर प्यूमा है जिसकी कीमत 190 करोड़ रूपए है यह पायलट के साथ 22 लोगो को बिठाने की क्षमता रखता है।
- भारत में रजिस्टर्ड हेलीकॉप्टर 250 लोगो के पास है वही भारत की तीनों सेनाओं के पास कुल मिलाकर 392 हेलीकॉप्टर है।
- भारत में तीनों सेनाओं के पास कुल 187 चेतक हेलीकॉप्टर तथा 205 चिता हेलीकॉप्टर मौजूद हैं।
- हेलीकॉप्टर में pure केरोसिन का उपयोग किया जाता है।
हेलीकाप्टर से संबंधित महत्पूर्ण प्रश्न
हेलीकॉप्टर का 1 दिन का किराया कितना होता है?
6 से 8 सीटर वाले हेलीकाप्टर का किराया दो से ढाई लाख के बिच होता है जिसमे आप 2 घंटे तक हेलीकाप्टर का इस्तेमाल कर सकते है।
छोटा हेलीकॉप्टर कितने रुपए का है?
भारत में मौजूद एक नॉर्मल हेलीकॉप्टर रोबिनसन R-22 की कीमत 2,50,000 US डॉलर होती है। भारतीयों रुपए में इसकी कीमत 1,71,23,750 रुपए है
भारत में कितने लोगों के पास निजी हेलीकॉप्टर है?
भारत में करीब 729 हेलीकाप्टर है।
भारत में 5 सीटर हेलीकॉप्टर की कीमत कितनी है?
भारत में 5 सीटर हेलीकाप्टर की कीमत 5 करोड़ से 10 करोड़ है।
भारत में हेलीकॉप्टर कौन खरीद सकता है?
आप प्रक्रियाओं के बाद संबंधित मालिक से हेलीकॉप्टर खरीद सकते हैं। लेकिन इससे पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा: अपना बजट पहले ही तय कर लें। इस्तेमाल किए गए और बिल्कुल नए विमानों की जांच करें और सुविधाओं की तुलना करें।
हेलीकॉप्टर का किराया 1 घंटे का कितना है?
सामान्य दिनों में एक सामान्य हेलीकाप्टर की कीमत 25 से 30 हजार है जो की सीजन में डबल हो जाती है।
क्या आम आदमी हेलीकॉप्टर खरीद सकता है?
बड़े बड़े सेलिब्रिटी के आलावा आम आदमी भी हेलीकाप्टर खरीद सकता है। अगर किसी आम आदमी के पास पर्याप्त पैसा है तो वो आसानी से हेलीकाप्टर खरीद सकता है।
हेलीकॉप्टर में कितने आदमी आ सकते हैं?
हेलीकाप्टर में काम से काम 2 सीटे होती है और अधिकतम 6 से 7 हो सकती है।
सबसे ज्यादा हेलीकॉप्टर किस शहर में है?
ब्राजील के साओ पाउलो में दुनिया के सबसे अधिक हेलीकॉप्टर हैं और इसे हेलीकॉप्टर सिटी करार दिया गया है।
भारत में कितनी हेलीकॉप्टर कंपनियां हैं?
वित्तीय वर्ष 2020 में, भारत में पंजीकृत और परिचालन करने वाले नागरिक हेलीकाप्टरों की कुल संख्या 244 थी। लगातार तीसरे वित्तीय वर्ष के लिए, देश में परिचालन करने वाले नागरिक हेलीकाप्टरों की कुल संख्या में गिरावट दर्ज की गई थी।
क्या हम भारत में हेलीकॉप्टर उड़ा सकते हैं?
जिसे DGCA नागरिक उड्डयन महानिदेशालय, से वैध लाइसेंस प्राप्त है वो उडा सकते है।
हेलीकॉप्टर का माइलेज कितना होता है?
हेलीकॉप्टर आजकल एक टैंक पर औसतन 250 से 400 मील के बीच कहीं भी उड़ान भरते हैं। हालाँकि, कुछ सैन्य हेलीकाप्टरों जैसे बेहतर सुसज्जित हेलीकॉप्टर हैं, जो 1200 मील तक पहुँच सकते हैं।
हेलीकॉप्टर रात में क्यों नहीं होता?
हेलीकॉप्टर को आसमान में संतुलित रखने तथा सीधा उड़ाने हेतु Radar Station से contact करना होता है हवाई जहाज ऊंचे आसमान में उड़ते हैं जहा रडार से आसानी से संपर्क बनाया जा सकता है किंतु हेलीकॉप्टर को किसी पहाड़ अथवा नीची खाई में उतारने के लिए बनाया गया है और इन जगहों पर Radar से contact बनाना मुश्किल है इसीलिए हेलीकॉप्टर को रात के अंधेरे में नहीं उड़ाया जाता है।
हेलीकॉप्टर कितना ऊंचा उठ सकता है?
एक हवाईजहाज या हेलिकॉप्टर अधिकतम कितनी ऊंचाई तक उड़ सकते है? हेलिकाप्टर आम तौर पर 10 – 12 हजार फुट की ऊंचाई पर उड़ते हैं व विमान 25000 फुट से 45000 फुट तक की ऊंचाई पर उड़ते हैं
निष्कर्ष
तो दोस्तों आज इस पोस्ट में हमने हेलीकॉप्टर का अविष्कार किसने किया और कब किया इसको लेकर बात करी इसके साथ ही अन्य जानकारी जैसे हेलीकॉप्टर क्या है हेलीकॉप्टर कैसे उड़ता है और एक आम आदमी हेलीकाप्टर को कैसे खरीद सकता है इसके बारे में जाना है तो आपको हमारी यह पोस्ट किसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताये धन्यवाद।
यह भी पढ़े