नमस्कार, दोस्तों आज हम एक ऐसे पहलवान के बारे में जानकारी प्राप्त करने वाले हैं जिन्होंने पहलवानी में भारत का नाम रोशन कर सबसे ऊंचा स्थान दिलाया है अब आप समझ गए होंगे कि वह पहलवान कौन है उस पहलवान का नाम “दिलीप सिंह राणा” है जिसे पूरी दुनिया “महाबली खली (द ग्रेट खली)” के नाम से जानती है।
खली ने अपने जीवन में काफी संघर्ष किया और आज उस मुकाम पर पहुंच गए हैं कि उनके रिकॉर्ड को तोड़ना काफी मुश्किल हो गया है। आज के प्रसिद्ध खली का बचपन काफी गरीबी में बीता तो चलिए आप सभी के पसंदीदा पहलवान महाबली खली के जन्म, शिक्षा, कैरियर, आदि और परिवार के बारे में विस्तार से जानने का प्रयास करते हैं।
खली का जीवन परिचय (सामान्य)
- नाम – दिलीप सिंह राणा
- प्रसिद्ध नाम – महाबली खली (द ग्रेट खली)
- जन्म – 27 अगस्त 1972
- जन्म स्थान – हिमाचल प्रदेश
- माता – तांडी देवी
- पिता – ज्वाला रमा
- भाई बहन – कुल सात भाई बहन है
- पत्नी – हरमिंदर कौर
- बच्चे – एक बेटी है (द ग्रेट खली की जीवनी)
प्रारंभिक जीवन तथा शिक्षा
धिरीयाना गांव हिमाचल प्रदेश में 27 अगस्त 1972 को एक पंजाबी हिंदू राजपूत परिवार में उनका जन्म हुआ, उनके बचपन का नाम दिलीप सिंह राणा है तथा पिता का नाम ज्वाला रमा है जो कि गरीब किसान तथा माता तांडी देवी जो घर पर काम करती और खेती में अपने पति का साथ देती है। इनके कुल 7 भाई बहन हैं जिन्हें एक गरीब परिवार में दो वक्त का खाना बड़ी मुश्किल से मिल पाता है।
इसी कारण खली की पढ़ाई भी पूरी ना हो पाई और उन्हें अपने परिवार को चलाने के लिए काम करना पड़ा। छोटे थे तब उन्हें Gigantism नामक बीमारी हो गई और उनका माथा, कान, ठुडी तथा नाक आदि असामान्य रूप से बड़े हो गए और अपने इस असामान्य शरीर के कारण वे काफी अलग दिखने लगे। उनके परिवार में उनके दादा की लंबाई 6 फुट 6 इंच थी बाकी वे अपने परिवार तथा गांव में सबसे अलग दिखते थे।
उन्हें गरीबी के कारण पढ़ाई छोड़ काम करना पड़ा और अनपढ़ होने के कारण उन्हें मजदूरी करनी पड़ती, उन्हें भारी-भरकम सामान उठाना पड़ता। उनका शरीर इतना लंबा था कि लोग उन्हें देखते रह जाते और तो और उनके नाप के जूते भी उन्हें मोची से खास नाप देकर बनवाने पड़ते क्योंकि बाजार में उनके नाप के जूते भी नहीं मिलते थे। (द ग्रेट खली बायोग्राफी इन हिंदी)
पंजाब पुलिस में नौकरी
उन्हें अपने गांव में भारी-भरकम सामान उठाने का काम करना पड़ता एवं इतनी मेहनत मजदूरी के बाद भी उन्हें काफी कम वेतन मिलता, कुछ समय बाद में शिमला चले गए व वहां पर काम करने लगे उन्हें लगा कि वहां उन्हें ज्यादा पैसा मिलेगा लेकिन बाहर रहने और खाने में उनके सारे पैसे खत्म हो जाते तथा वह अपने घर पर ज्यादा आर्थिक मदद नहीं कर पाते। उन्हें शिमला में काम करते-करते जब कई साल हो गए
तब एक बार एक पुलिस अफसर जो कि शिमला में सिक्योरिटी गार्ड का काम कर रहे थे उन्होंने खली को देखा और देखते ही रह गए उनकी कद काठी से काफी प्रभावित होकर उन्होंने खली को पंजाब जाकर पुलिस में भर्ती होने का सुझाव दिया और खली ने उनकी बात मान कर पंजाब जाने का फैसला कर दिया। वे अपने भाई के साथ पंजाब गए और दोनों पुलिस में भर्ती हो गए, 1993 को उन्हें पंजाब पुलिस में नौकरी मिल गई। (खली का जीवन परिचय)
पुलिस से WWE तक का सफर
जब वे पुलिस में भर्ती हो गए और जालंधर में नौकरी कर रहे थे तब वही के जिम में उन्हें रेसलिंग की प्रोफेशनल ट्रेनिंग दी गई और रेसलर बनने के लिए तैयार किया जाने लगा। उस समय अमेरिका में रेसलिंग काफी लोकप्रिय था और भारत का कोई भी रेसलर इतना ताकतवर नहीं था कि रेसलिंग में भारत का नाम आगे बढ़ा सके, भारत को हर बार रेसलिंग में हार का मुंह देखना पड़ता लेकिन अब शायद यह बात उल्टी पढ़ने वाली थी।
उन्होंने अपनी रेसलिंग की शुरुआत सन 2000 में APW (all Pro wrestling) में अमेरिका से की जहां उनका नाम Giant Singh बताया गया। उन्होंने WCW (world championship wrestling) के साथ फ्रांस में एक कॉन्ट्रैक्ट साइन किया 8 महीने वहां रुकने के बाद उन्हें WWF (world wrestling federation) के द्वारा New Japan Pro wrestling में भेज दिया गया। (खली WWE में कैसे आए)
WWF में उन्हें Giant Silva की टीम में शामिल किया गया, Giant Silva और Giant singh (खली) दोनों ने साथ मिलकर कई पहलवानों को हराया। यहीं से उन्हें 2 जनवरी 2006 को WWE (world wrestling entertainment) में शामिल कर दिया गया। WWE में भारत की ओर से प्रथम प्रोफेशनल रैसलर दिलीप सिंह राणा थे जिन्हें Giant singh और khali के नाम से पहचाना जाता हैं।
WWE में कैरियर
WWE में भारत के पहले प्रोफेशनल रैसलर बनने वाले दिलीप सिंह राणा को खली के नाम से जाना जाता है उन्होंने WWE के पहले मैच में कई वर्षों से जीतने वाले ‘अंडरटेकर’ को सिर्फ 10 मिनट में ही हराकर भारत का नाम रेसलिंग से जोड़ दिया। इसके बाद उन्होंने WWE के कई पहलवानों को हार का मुंह दिखा स्वयं जीतते चले गए,
14 वर्षों तक WWE में खली का दबदबा रहा। World heavyweight championship का खिताब उन्होंने 2007-08 में अपने नाम किया और कई सारे पुरस्कार भी जीते। (द ग्रेट खली का WWE में करियर)
शादी तथा बच्चे
दिलीप सिंह राणा उर्फ द ग्रेट खली का विवाह हरमिंदर कौर से सन 2005 में हुआ। इनके परिवार में इनकी एक बेटी भी शामिल है। (द ग्रेट खली की शादी)
दिलीप सिंह कैसे बने खली
जब दिलीप सिंह रेसलिंग की दुनिया में आए तब उन्होंने Giant Singh नाम से शुरुआत की। वे हिंदू धर्म की देवी मां काली के परम भक्त हैं मां काली आंतरिक शक्ति का प्रतीक मानी जाने वाली देवी है तो “उन्होंने अपना नाम मां काली के नाम से काली रख दिया” लेकिन अंग्रेजों ने काली को खली बुलाया और उनका नाम खली पड़ गया। वास्तविकता में उनका नाम “द ग्रेट काली” है (कैसे पड़ा नाम खली) वे रिंग में मां काली का नाम बोलकर ही फाइट शुरू करते थे, अंग्रेजों के बोलने के तरीके से उनका नाम काली से खली पड़ गया।
Broody व Noks का चैलेंज
कनाडाइ रेसलर ब्रुडी स्टील और मैक नॉक्स ने द ग्रेट खली को चैलेंज किया कि वे उन्हें उनके देशवासियों के समक्ष हराएंगे और इस बात का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए खली ने चैलेंज एक्सेप्ट किया (द ग्रेट खली के साथ हुआ धोखा) उत्तराखंड के हल्द्वानी में 25 फरवरी 2016 को मैच हुआ
जिसमें खली को धोखे से घायल कर दिया गया हादसा इतना गंभीर हुआ कि उन्हें अस्पताल भर्ती करवाया गया और सर पर 14 टांके भी लगे। लेकिन उन्होंने हिम्मत से काम लिया और 28 फरवरी को उसी स्थान पर उनको बुरी तरह हराकर स्वयं जीत का ताज पहना एवं अपना चैलेंज पूरा किया। Khali Biography in Hindi
WWE से संन्यास
2014 नवंबर को खली ने रेसलिंग की दुनिया से संन्यास लिया लेकिन WWE की दुनिया को पूर्ण रूप से नहीं छोड़ा। उन्होंने स्टार फाइटर्स की टीम WWE के लिए तैयार करने का प्लान बनाया और पूरे भारत में उसकी कई सारी ब्रांच खोलकर अपना प्लान पूरा करने लगे। (द ग्रेट खली का WWE से सन्यास)
फिल्में तथा टीवी सीरियल
खली काफी लोकप्रिय व्यक्तित्व बने क्योंकि उनकी कद काठी और उनकी लगातार जीत ने उन्हें काफी प्रसिद्धि दिलाई। इसी के चलते उन्हे हॉलीवुड, बॉलीवुड आदि फिल्मों में काम करने के ऑफर आए और उन्होंने कई सारी फिल्मों में काम भी किया है। वह हॉलीवुड, बॉलीवुड, व फ्रेंच फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं परंतु वे फिल्मों में ज्यादा सफल नहीं हो पाए क्योंकि उन्हें हिंदी व अंग्रेजी ठीक से बोलने में दिक्कत होती और उनकी आवाज भी काफी भारी थी।
फिल्मों के अलावा उन्होंने सबसे बड़े टीवी शो ‘बिग बॉस’ में 2010 में काम किया है इसके अलावा ‘पेयर ऑफ किंग्स’ एवं आउटसोर्सड जैसे टीवी सीरियल में भी नजर आए हैं।
खली की कुछ हॉलीवुड फिल्में निम्न है;-
- the longest yard,
- get smart,
- mac grober,
- Rama – the saviour,
- HOUBA! on the trail of the marsupilami
उनकी बॉलीवुड फिल्म “कुश्ती” है।
रोचक तथ्य
✓• दिलीप सिंह राणा को द पंजाबी मास्टर, जियान सिंह, द पंजाबी प्लेबॉय, द प्रिंस ऑफ द लैंड ऑफ रिवर्स, द ग्रेट खली आदि नामों से भी जाना जाता है ।
✓• इनकी प्रतिभा से प्रभावित होकर डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम ने उन्हें राष्ट्रपति भवन बुलाकर स्पेशल मुलाकात की थी ।
✓• वह विकलांग की श्रेणी में आते हैं ।
✓• 2009 में विकलांगों और मानसिक रूप से विकलांगों के विशेष ओलंपिक के ब्रांड अंबेसडर रह चुके हैं। (The great Khali biography in short)
✓• खली प्रत्येक दिन शाम को 5 गिलास अनार जूस, 5 गिलास मिक्स जूस, 20 उबले अंडे , तथा 10 लीटर दूध पीते हैं ।
✓• वे एक बार कहीं मेहमान गए तो वहां मात्र 10 मिनट में 40 रोटियां, 8 कटोरी दाल, 4 किलो सब्जी खा ली तो मेहमान की पत्नी ने कहा कि “आज के बाद ऐसे मेहमान कभी ना लाना”।
✓• होटल में खाना खाकर आते समय एक बार उनका पैर 40 प्लेटों पर पड़ गया बस फिर क्या 1 sec. में सारी प्लेट चूर चूर हो गई।
✓• खली बंब इनका पसंदीदा मूव है जिसमें दोनों हथेलियों को एक साथ जोड़ कर सामने वाले पर जोर से वार करते हैं।
✓• इन्होंने हॉलीवुड , बॉलीवुड , तथा फ्रेंच फिल्मों में काम किया है और वे टीवी शो में भी नजर आ चुके हैं। (खली की जीवनी 10 लाइन में)
✓• इनकी लंबाई 7 फुट 1 इंच तथा वजन 157 किलोग्राम है जो बाकियो से काफी ज्यादा है।
✓• खली शालीन बनकर हमेशा नहीं रहते उन्होंने एक बार रिंग में ही अपनी मैनेजर नतालिया को ‘किस’ कर दिया जो काफी सनसनी खबर बनी।
✓• वे 1997 व 1998 में मिस्टर इंडिया रह चुके हैं।
✓• खली को अपने लंबाई की वजह से किशोरावस्था में काफी शर्म आती थी।
✓• 28 मई 2001 को उन्होंने ब्रायन ओंग नाम के रेसलर को उठाकर इतना जोर से पटका की उसी वक्त उसकी मौत हो गई।
✓• उन्होंने अपना जीवन गरीबी में काफी मुसीबतों में कांटा लेकिन रेसलिंग में आने के बाद उन्हें काफी पैसा मिला जिसे उन्होंने अपने गांव को विकसित करने में लगा दिया।
FAQ
खली का वास्तविक नाम क्या है?
दिलीप सिंह राणा
खली का जन्म कब हुआ?
27 अगस्त 1972 को हिमाचल प्रदेश में खली का जन्म हुआ।
खली के माता पिता कौन है?
ज्वाला रमा पिता तथा तांडी देवी माता है।
खली की शादी कब हुई?
2005 में इन्होंने हरमिंदर कौर से शादी की है।
क्या खली ने फिल्मों में काम किया है?
हाँ, उन्होंने हॉलीवुड, बॉलीवुड, के साथ ही फ्रेंच फिल्मों में भी काम किया है।
तो दोस्तों, आज हमने भारत को WWE में पहचान दिलाने वाले दिलीप सिंह राणा उर्फ द ग्रेट खली के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की है यह हिंदू धर्म की देवी मां काली के परम भक्त थे तो इन्होंने WWE में अपना नाम काली ही रखा लेकिन अंग्रेजों ने काली को खली बोल दिया, वे हमेशा मां काली का नाम लेकर ही रिंग में फाइट करते थे।
खली दिखने में काफी बड़े और कड़क दिखते लेकिन बेहद नरम स्वभाव के हैं तो दोस्तों आपको अपने पसंदीदा रेसलर द ग्रेट खली के बारे में सारी जानकारी प्राप्त कर कैसा लगा कमेंट कर अवश्य बताएं और लेख को शेयर अवश्य करें।
Related Articles:-