नेहा कक्कड़ का जीवन परिचय। Neha Kakkar Biographyh in Hindi

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं भारतीय पार्श्व गायिका की जिन्हें अपनी सुंदरता और सुरीली आवाज के लिए बहुत प्रसिद्धि मिली है जी हाँ हम बात करने वाले हैं भारतीयों की पसंदीदा गायिका नेहा कक्कड़ के बारे में ये कई तरह के लाईव शो के साथ ही जगराता में भी गा चुकी हैं।

इन्होंने अपना एल्बम “नेहा- द रॉकस्टार” 2008 में लॉन्च किया मीत ब्रोज ने इसका म्यूजिक कम्पोजिशन किया और इसके बाद ये हमेशा आगे बढ़ती रही एवं कई गाने गाकर लोकप्रियता प्राप्त की। जेसा की हम सभी जानते हैं आज ये इतनी मशहूर हो गई कि इनके फेन फोलोअर्श हर जगह मिल जाएंगे लेकिन यदि हम उनके जन्म से आज तक कि पूरी कहानी को जान ले तो हम उनके दिवाने हो जाएंगे।

कक्कड़ ने अपनी कम हाइट जेसी बात को अपने कैरियर के मुकाम के आगे नहीं आने दिया और अपनी काबिलियत, सुंदरता से प्रसिद्धि प्राप्त की है। तो चलिए इनके कठिन परिश्रम और अद्भुत सफलता की पूरी कहानी को पूरा जानने का प्रयास करते हैं। मशहूर गायिका नेहा कक्कड़ के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए लेख को अंत तक अवश्य पढ़े।

नेहा कक्कड़ का जीवन परिचय (सामान्य)

  • नाम – नेहा कक्कड़
  • जन्म- 6 जून 1988
  • पिता- जय नारायण कक्कड़
  • माता – नीति कक्कड़
  • भाई – टोनी कक्कड़
  • बहन- सोनू कक्कड़
  • पति – रोशनप्रीत सिंह

प्रारंभिक जीवन तथा शिक्षा

इनका जन्म 6 जून 1988 को उत्तराखंड के ऋषिकेश में हुआ इनके पिता जय नारायण कक्कड़ एक प्राइवेट कंपनी में काम करते तथा माता नीति कक्कड़ बेहत मेहनत कर कठिनाई से अपने घर का गुजारा करती। इनके भाई का नाम टोनी कक्कड़ तथा बहन का नाम सोनू कक्कड़ है।

अपने पिता की आर्थिक रूप से मदद करने के लिए सोनू जगराता में भजन गाया करती और एक जगराता के 100 से 150 रुपये मिलते थे। नेहा अपनी बड़ी बहन को देख उसके साथ जगराता में जाकर अपनी आवाज से लोगों को लुभाती एन दोनों के साथ टोनी भी भजन में जाते। हम सभी अपने बड़ो से कुछ सीखते हैं और उन्हीं की तरह बनना चाहते हैं मगर नेहा ने तो मात्र 4 वर्ष की उम्र में ही जगराता में गाना शुरू कर दिया। (नेहा कक्कड़ बायोग्राफी इन हिन्दी)

अब बात करते हैं उनकी पढ़ाई लिखाई की तो आपको बता दे वे ज्यादा पढ़े लिखे नहीं है उन्होंने “न्यू होली पब्लिक स्कूल दिल्ली” से 10वी तक कि पढ़ाई पूरी की हैं। दरअसल हुआ यू था कि जब वे 11 वी कक्षा में थी तब ही उन्होंने एक रियलिटि शो में हिस्सा लिया और अपनी पढ़ाई को बीच में ही छोड़ना पड़ा। (नेहा कक्कड़ की जीवनी)

संगीत में कैरियर

यू तो नेहा ने 4 वर्ष की उम्र में ही जगराता में गाना शुरू कर दिया और अपनी आवाज कई लोगों तक पहुंचाई मगर अभी इन्हें कोई प्रसिद्धि प्राप्त नहीं हुई।

2006 में पहली बार वे ‘टीवी रियलिटी शो इंडियन आइडल 2’ में हिस्सा लेकर टीवी पर आई इस वक़्त वे कक्षा 11 में थी परंतु समय के अभाव में एक साथ पढ़ाई और अभ्यास दोनों में तालमेल नहीं बैठा पाई और अपनी गायकी को प्राथमिकता देते हुए उन्होंने अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी। (नेहा कक्कड़ का कैरियर) मगर इस बार उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया और वे काफी निराश हो गई परंतु कभी हार नहीं मानी और आगे बढ़ने के लगातार प्रयास करती रही।

2008 में इन्होंने अपनी पहली एल्बम ” नेहा – द रॉकस्टार ” लॉन्च की एवं मीत ब्रोज ने इस एल्बम में म्यूजिक कॉम्पोजिशन किया है। इससे उन्हें काफी प्रसंसा प्राप्त हुई और अब वे एक उभरते कलाकार के रूप में आगे बढ़ने लगी।

2013 व 2014 में गाए गाने ‘धतंग नाच ‘ व ‘रेडियानट सनी ‘ से उन्हें काफी प्रसिद्धि मिली और लोगों ने इन्हें अपना पसंदीदा गायक बना लिया ।

अपने पसंदीदा अभिनेता ‘शाहरुख खान’ के लिए एक एल्बम लॉन्च किया जिसकी तारीफ स्वयं शाहरुख ने की है और यह एल्बम इतना हिट हुआ कि नेहा रातों-रात एक सितारा बन संगीत की दुनिया में चमकने लगी। (नेहा कक्कड़ जीवन परिचय)

जहाँ उन्होंने गायन का संघर्ष इंडियन आइडल में हिस्सा लेकर शुरू किया वहीं अब वे “सा रे गा मा पा लिटिल चेम्पस सीजन 6” में जज का किरदार निभाया है। एक प्रतिभागी से जज बनने तक का सफर आसान नहीं उन्होंने कई संघर्ष किए और आज इस बुलंदी को छु लिया है।

इन्होंने बॉलीवुड के साथ अपनी प्राइवेट एल्बम से भी काफी प्रसंसा प्राप्त की है वे अब तक हिन्दी के सुप्रसिद्ध गाने गा चुकी हैं। नेहा को इस मुकाम तक पहुचाने में सबसे बड़ा योगदान उनकी बहन सोनू कक्कड़ का हैं, वे इन्हें अपना प्रेरणास्रोत मानते हैं। (नेहा कक्कड़ लाइफस्टाइल)

मुख्य बिंदु

  • मात्र 4 वर्ष की उम्र मे ही वे जगराते मे भजन गाने लग गई
  • उन्होंने अपने संगीत की पहली एल्बम ‘ नेहा – द रॉकस्टार ‘ 2008 मे लॉन्च की एवं मित ब्रोज ने इसका म्यूज़िक कंपोजिशन किया है
  • इनके “SRK anthem” गाने ने यूट्यूब पर काफी प्रशंसा प्राप्त की और इन्हे लोकप्रियता प्रदान की
  • इनके पसंदीदा गायक रोहनप्रीत सिंह, ए आर रहमान, हनी सिंह आदि है।
  • इनकी पसंदीदा अभिनेत्री जेक्लिन, तथा अभिनेता शाहरुख खान है (नेहा कक्कड़ मुख्य बिंदु)
  • दलेर मेहंदी व हिंद महासागर बैंड के राजा राम के साथ इन्होंने प्रो कब्बड्डी लीग (PKL) में “राष्ट्रीय गान” गाया
  • 2006 मे ये इंडियन आइडल 2 शो में एक प्रतिभागी बन कर गाना गाने आई वही आज ये उसी शो के 10 वे सीज़ेन मे जज बन कर प्रतिभागी को जज करती हैं
  • वे कलर्स के प्रसिद्ध शो “ना आना इस देश मेरी लाडो” का शीर्षक गीत भी गा चुकी है।

तो दोस्तों आज हमने प्रसिद्ध भारतीय संगीत कलाकार नेहा कक्कड़ के बारे में जानकारी प्राप्त की है इतनी मुश्किलों का सामना कर वे आज इस मुकाम पर पहुँची है जहाँ अब वे चमकता सितारा बन चुकी है। Neha Kakkar Biographyh in Hindi

उनके इस मुकाम पर पहुँचने का सारा श्रेय वो अपनी बड़ी बहन को मानती है और अपनी संपूर्ण संगीत कला को उन्ही से सिखा है। आपको अपनी पसंदीदा गायिका नेहा कक्कड़ के बारे मे जानकर केसा लगा कंमेंट कर अवश्य बताए और लेख को लाइक और शेअर करे।

Related Articles:-

Tushar Shrimali Jivani jano के लिए Content लिखते हैं। इन्हें इतिहास और लोगों की जीवनी (Biography) जानने का शौक हैं। इसलिए लोगों की जीवनी से जुड़ी जानकारी यहाँ शेयर करते हैं।

Leave a Comment