नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले हैं ट्विटर के नए सीईओ के बारे में जी हां सही समझा आपने टि्वटर के सीईओ जैक डोर्सी ने ट्विटर को छोड़ने का फैसला कर लिया है और नए सीईओ के रूप में पिछले 10 वर्षों से ट्विटर के लिए काम करने वाले और कार्यों में कुशल पराग अग्रवाल को नए सीईओ के रूप में नियुक्त कर दिया गया। पराग भारत के राजस्थान से हैं और ट्विटर को उन्होंने 2011 में ज्वाइन किया
तथा सीईओ के पद पर में 2017 में नियुक्त हो गए यह बात भारत देश के लिए काफी गर्व महसूस कराने वाली है कि विदेशी कंपनी में हजारों विदेशियों के काम करने के बावजूद 1 भारतीयों को इतना बड़ा पद दिया गया। इस पद को उन्होंने अपनी इमानदारी, विश्वास, और कार्यकुशलता से प्राप्त किया है। तो चलिए पराग अग्रवाल के बारे में और जानकारी प्राप्त करते हैं और अपना ज्ञान बढ़ाकर कुछ नया सीखते है।
पराग अग्रवाल का जीवन परिचय (सामान्य)
- नाम – पराग अग्रवाल
- जन्म – 21 मई 1984
- जन्म स्थान – अजमेर, राजस्थान
- पिता – रामगोपाल अग्रवाल
- माता – शशि अग्रवाल
- पत्नी – विनीता अग्रवाल
- भाई/बहन – एक भाई है
- बच्चे – अनामिका अग्रवाल, अनिल अग्रवाल
- नागरिकता – संयुक्त राज्य अमेरिका (USA), भारत
- वर्तमान पता – USA, केलिफोर्निया
प्रारंभिक जीवन तथा शिक्षा
अग्रवाल का जन्म 21 मई 1984 को भारत देश में राजस्थान के अजमेर में हुआ इनके दादा-दादी अजमेर में किराए के घर में रहते तथा इनके माता-पिता मुंबई में अपने-अपने कार्यों में व्यस्त रहते थे। इनके पिता रामगोपाल अग्रवाल BARC (bhabha atomic research center) मे मुंबई मे काम करते एवं माता शशि अग्रवाल इंजीनियरिंग कॉलेज मुंबई में प्रोफेसर थी। इनके परिवार में इनके दादा-दादी, माता-पिता के अलावा एक भाई भी था। (पराग अग्रवाल का परिवार)
पराग अग्रवाल की शिक्षा
इनके पिता रामगोपाल BARC में कार्य करते थे तो उनके साथ इनकी माता को भी मुंबई आना पड़ा और वे एक कॉलेज में प्रोफेसर के रूप में कार्य करने लगी। अग्रवाल को भी अपनी जन्म स्थान अजमेर छोड़कर मुंबई जाना पड़ा।
उन्होंने अपनी शुरू की पढ़ाई एटॉमिक एनर्जी सेंट्रल स्कूल से पूरी की तथा उसके बाद कंप्यूटर साइंस में आईआईटी मुंबई से B.tec. पूरी की। इसके बाद कंप्यूटर साइंस में स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी अमेरिका से पीएचडी की।
शादी तथा बच्चे
पराग अग्रवाल लंबे समय से विनीता को प्यार करते एवं उन्होंने अपने प्यार को और मजबूत करने तथा एक रिश्ता बनाने के लिए 2016 में शादी कर ली। विनीता अग्रवाल एक बिजनेस वूमेन है जो कई फेर्मो में काम कर चुकी है। इन दोनों का कपल काफी प्यारा है तथा इनके दो बच्चे अनामिका तथा अंश भी है जिन्हें के काफी प्यार करते हैं। स्टैनफोर्ड स्कूल ऑफ मेडिसिन में वर्तमान में डॉक्टर एवं सहायक प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं।
करियर की शुरुआत
अग्रवाल अपनी पढ़ाई पूर्ण कर माइक्रोसॉफ्ट और याहू जैसी कई कंपनियों से जुड़े और बाद में वे ट्विटर से जुड़ गए तथा ट्विटर में वे CTO (chief technological officer) के पद पर कार्य करने लगे। उन्होंने 2011 में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर ट्विटर को ज्वाइन किया, जब उन्होंने ट्विटर को ज्वाइन किया तब टि्वटर में हजार से भी कम लोग काम करते थे। (parag agrawal biography in hindi) तकरीबन 16 वर्षों तक सह संस्थापक के पद पर कार्य किया।
उन्होंने कंपनी को आगे बढ़ाने के लिए हर मुमकिन प्रयास किया और पूरी ईमानदारी और लगन से कार्य किया और जैक डार्सि का विश्वास जीत लिया। जैक डार्सि उस वक्त टि्वटर के सीईओ थे और डार्सी ने सीईओ के पद से इस्तीफा देते हुए अपनी जगह पर ट्विटर के नए सीईओ के रूप में पराग अग्रवाल को चुना तथा 29 नवंबर 2021 को नए सीईओ की नियुक्ति कर भारत के पराग अग्रवाल को यह सौभाग्य प्राप्त हुआ कि अभी देश की जानी मानी कंपनी के सीईओ बने। (पराग अग्रवाल कैसे बने टि्वटर के सीईओ)
अग्रवाल अपने व्यवहार से तो अच्छे हैं ही और कार्य भी बड़ी कुशलता से करते हैं। वे तार्किक , उत्सुक, महत्वकांक्षी, रचनात्मक, विनम्र, तथा जागरूक है, वे हर फैसले में ट्विटर को अपनी सही राय देते हैं तथा सीईओ पद तक पहुंचने तक में काफी अनुभवी भी हो चुके थे।
जैक डार्सि ने स्वयं इस्तीफा देते हुए अग्रवाल की तारीफ में कहा कि वह काफी अच्छे सीईओ बनेंगे तथा उनसे मैं स्वयं प्रति दिन कुछ नया सीखता रहता हूं। डार्सी मानते हैं कि ट्विटर में अगर किसी पर सबसे ज्यादा भरोसा करते हैं तथा जो अनुभव है वह सिर्फ पराग ही है और वे ट्विटर के लिए अच्छे हैं तथा उनके नेतृत्व में कंपनी और लाभ प्राप्त करेंगी। (टि्वटर के सीईओ का जीवन परिचय)
पराग अग्रवाल के कार्य तथा अनुभव
पराग अग्रवाल 2021 में टि्वटर के सीईओ बने और सभी की नजरों में चमकने लगे। वह कहते हैं ना हमारी मुश्किलें कितनी थी यह कोई नहीं जानता लेकिन हमारी प्रतिष्ठा और जीत सभी को नजर आती है अग्रवाल टि्वटर के सीईओ बनते ही सबकी नजरों में चमकता सितारा बन गए लेकिन इस पद तक पहुंचने में उन्होंने और किन मुश्किलों का या यूं कहे कि और कहां-कहां काम किया (पराग अग्रवाल के अनुभव) और अनुभव प्राप्त किया जानते हैं।
सन 2006 में जून से सितंबर तक माइक्रोसॉफ्ट में 4 महीने काम किया।
सन 2007 जून से 2008 सितंबर याहू में 1 साल 4 महीने काम किया।
सन 2009 में जून से सितंबर तक माइक्रोसॉफ्ट कॉरपोरेशन में 4 महीने काम किया।
सन 2010 में जून से सितंबर तक at & t लेब्स इंक में 4 महीने तक काम किया।
सन 2011 में अक्टूबर से 2017 में अक्टूबर तक टि्वटर में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर 6 वर्षों तक कार्य किया।
सन 2017 अक्टूबर से 2021 नवंबर तक टि्वटर में सीटीओ के पद पर 4 वर्षों तक कार्यरत रहे।
सन 2021 नवंबर से वर्तमान में अभी वे टि्वटर के सीईओ के पद पर कार्यरत है। (ट्विटर के नए सीईओ के कार्य)
Twitter मे किया नया बदलाव
29 नवंबर 2021 को पराग अग्रवाल ने ट्विटर में सीईओ का पद ग्रहण किया और कंपनी के सीईओ बनते ही सुरक्षा नीति के लिए नया फैसला लिया और अपडेट कर दिया। इस नई नीति के अनुसार किसी भी निजी पोस्ट, वीडियो, तथा मैसेज को बिना अनुमति के शेयर नहीं कर सकते हैं।
इस नियुक्ति से समाज के लोग, कार्यकर्ता, महिला, धर्म एवं समुदाय के लोग, तथा अलग-अलग समुदाय के लोगों को काफी आराम मिला है। अब लोगों को धमकाने, परेशान करने, पहचान उजागर करने, तथा निजी जानकारी से छेड़छाड़ करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया। (पराग अग्रवाल की जीवनी)
इनकम तथा सैलरी
उनके सीईओ बनने के पश्चात कंपनी को शेयर्स में 5% का मुनाफा हुआ है। इनकी सैलरी 1.5 मिलियन डॉलर है जो कि भारतीय मुद्रा के लगभग ₹100000000 हैं उन्होंने ट्विटर के 5% शेयर्स बड़ाए है तो उन्हें भी खुद ट्विटर से कुछ शेयर मिलेंगे जिन की भारतीय मुद्रा में बात करें तो 81 करोड़ रुपए और डॉलर के हिसाब से 12.5 मिलियन डॉलर हो जाते हैं। (टि्वटर के सीईओ की सैलरी) इन सबके अलावा उन्हें बोनस भी मिलता रहता है इनकी कुल नेटवर्थ करीबन 2.5 मिलियन डॉलर है।
घर तथा कार
यूएसए के कैलिफोर्निया में सन फ्रांसिस्को में इनका आलीशान घर बना हुआ है जिसकी कीमत तकरीबन ₹80000000 के आसपास होगी। कार कलेक्शन की बात करे तो इनके पास mercedes-benz s-class, audi Q-8 कार है।
तो दोस्तों, आज हमने भारत के एक ऐसे महान नागरिक के बारे में जानकारी प्राप्त की है जो कि यूएसए में चल रही बहुत बड़ी कंपनी टि्वटर के सीईओ है और इस पद पर पहुंचने के लिए उन्होंने कितने अनुभव तथा कार्य किए यह सारी जानकारी प्राप्त की है। पराग अग्रवाल के परिवार की, सैलरी के और नेटवर्थ के बारे में भी जाना है। इन्हें यूएसए की नागरिकता भी मिली हुई है तथा यूएसए में रहने के बावजूद भी राजस्थानी खाना बेहद पसंद करते हैं।
उनके पास इतना ज्ञान और अनुभव है कि वह ट्विटर के मुख्य फैसलों में अपनी राय देते और जैक डार्सी उनसे हर वक्त कुछ ना कुछ सीखा करते हैं, इनसे हमें भी कुछ सीखना ही चाहिए। मेरे मित्रों यदि आपको हमारा लेख पसंद आया हो तो लेख को शेयर करें एवं कमेंट कर अवश्य बताएं कि आपने पराग अग्रवाल से क्या सीखा है? लेख को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद।
Related Articles:-