नमस्कार, दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं कन्नड़ फिल्मों के जाने-माने अभिनेता पुनीत राजकुमार के बारे में जिन्होंने बचपन से ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया और सिर्फ फिल्म में काम ही नहीं किया बल्कि अपने दर्शकों से बेहद प्रशंसा भी प्राप्त कि हैं।
उनकी फिल्में काफी प्रशंसक, तथा लोकप्रिय हुई और उनकी ‘अप्पू’ फिल्म तो इतनी मशहूर हुई कि उनके प्रशंसकों ने उनका निकनेम “अप्पू” रख दिया। उनके पिता राजकुमार भी मशहूर अभिनेता थे। उन्होंने 1976 में ही ‘प्रेमदा कनीके’ फिल्म में बाल अभिनेता का किरदार निभाया है।
तो चलिए अपने पसंदीदा अभिनेता अप्पू उर्फ पुनीत राजकुमार के बारे में और ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे लेख को अंत तक पढ़िए और इस अभिनेता के बारे में सारी जानकारी एक ही जगह से प्राप्त कर लीजिए।
पुनीत राजकुमार का जीवन परिचय (सामान्य)
- प्रसिद्ध नाम – पुनीत राजकुमार
- जन्म नाम – लोहित
- उपनाम – अप्पू, पावरस्टार
- जन्म – 17 मार्च 1975
- जन्म स्थान – तमिलनाडु, चेन्नई
- पिता – राजकुमार
- माता – पर्वतम्मा राजकुमार
- भाई – शिव राजकुमार, राघवेंद्र राजकुमार
- बहन – लक्ष्मी, पुर्णिमा
- पत्नी – अश्विनी रेवनाथ
- बच्चे – वंदिता , दृष्टि
- मृत्यु – 29 अक्टूबर 2021
- मृत्यु स्थान – बेंगलुरु (पुनीत राजकुमार की जीवनी)
प्रारंभिक जीवन
पुनीत का जन्म तमिलनाडु, चेन्नई में 17 मार्च 1975 को हुआ इनका जन्म नाम लोहित है, इनके पिता डॉ राजकुमार प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता और निर्देशक तथा माता पर्वतम्मा राजकुमार प्रसिद्ध कन्नड़ स्टार तथा फिल्म निर्माता व वितरक है। इनका पालन-पोषण जन्म स्थली चेन्नई में ही हुआ
इनके एक बड़े भाई शिव राजकुमार अभिनेता व गायक है वहीं दूसरे भाई राघवेंद्र राजकुमार फिल्म अभिनेता व निर्माता है। इनके परिवार में माता-पिता दो बड़े भाई तथा दो बड़ी बहने भी शामिल है यह अपने पांच भाई-बहनों में सबसे छोटे हैं । (पुनीत राजकुमार का परिवार) जब वे 6 वर्ष के थे तब इनका परिवार मैसूर शिफ्ट हो गया।
इनके पिता इनकी बहन और इन्हें दोनों को सेट पर अपने साथ लाते और अपनी फिल्म इंडस्ट्री से मिलवा दिया। इनकी दोनों बहनों के नाम लक्ष्मी तथा पूर्णिमा है ये दोनों भी इनसे बड़ी है तथा यह अपने भाई बहन में सबसे छोटे हैं।
पुनीत राजकुमार की शादी
इनकी मुलाकात अश्विनी रेवनाथ से एक साधारण मित्र की तरह ही हुई और दोनों की मुलाकात प्यार में बदल गई। इन्होंने 1 दिसंबर 1999 को अश्विनी रेवनाथ से शादी की है (पुनीत राजकुमार की शादी) इनके दो बेटियां हैं जिनके नाम वंदिता व दृष्टि है।
इनकी पत्नी अश्विनी पहले फिल्मों में सहायक पोशाक डिजाइनर का काम करती और बाद में फिल्म निर्माता के रूप में काम करने लगी। अश्विनी 1981 में बेंगलुरु में जन्मी तथा वही पली बढ़ी है। (पुनीत राजकुमार की पत्नी) अश्विनी एक भारतीय फिल्म निर्माता के रूप में काम करती है और फिलहाल में वे कई लाखों की संपत्ति की मालकिन है।
बाल अभिनेता के रूप मे करियर
उन्होंने बेहद छोटी उम्र में फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया 1976 में मात्र 1 वर्ष की उम्र में ‘प्रेमदा कनिके’ नामक कन्नड़ फिल्म के छोटे बच्चे का रोल प्ले किया और बाल कलाकार के रूप में अभिनय किया। (पुनीत राजकुमार का बचपन)
इसके अलावा कुल 12 फिल्मों में बाल कलाकार का किरदार निभा चुके हैं उन्हें ‘बेट्टाडा हुवू’ फिल्म के लिए सबसे श्रेष्ठ बाल अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार भी दिया गया है।
फिल्मों में करियर
बाल कलाकार के रूप में 12 फिल्मों में काम कर चुके पुनीत जब बड़े हुए तो उन्होंने 2002 में बनी फिल्म ‘अप्पू’ से खास प्रशंसा प्राप्त की। यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई और उनके प्रशंसकों ने उन्हें “अप्पू” उपनाम दे दिया। (पुनीत राजकुमार का जीवन परिचय)
वे सिर्फ अभिनेता ही नहीं बल्कि एक फिल्म निर्माता, पार्श्वगायक तथा टेलीविजन प्रस्तुतकर्ता भी है। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में कई फिल्में बनाई जिनमें से कुछ हिट भी हुई, उन्होंने ज्यादातर कन्नड़ फिल्मों में ही काम किया है।
पुनीत सुवर्णा चैनल के रियलिटी शो कन्नड़ कोत्याधिपति के सीजन 1 को 2012 में और सीजन 2 को 2013 में होस्ट कर चुके हैं। (Puneet Rajkumar biography in Hindi)
फिल्म “जेकी” में जानकीराम उर्फ जैकी का किरदार निभाया, 2010 में बनी यह फिल्म कन्नड़ के अलावा और भी कई भाषाओं में रिलीज हुई है।
यह फिल्म कन्नड़, मलयालम, और तेलुगु तीन अलग-अलग भाषाओं में रिलीज की गई। इस बहुभाषी फिल्म से भी उन्हें काफी लोकप्रियता प्राप्त हुई है। (पुनीत राजकुमार टीवी पर)
इसके अलावा वे टेलीविज़न पर विज्ञापन में नजर आ चुके हैं। दूध उत्पाद, पेप्सिको (7 अप), डिक्सी स्कॉट, मालाबार गोल्ड व मनप्पुरम के ब्रांड एंबेस्डर, एलईडी बल्ब आदि के विज्ञापन कर चुके हैं।
लगभग 30 फिल्मों में मुख्य अभिनेता तथा 12 फिल्मों में बाल अभिनेता का अभिनय कर चुके हैं। मात्र 14 वर्ष की उम्र तक लगभग 14 फिल्मों में छोटे-मोटे अभिनय कर चुके थे। बचपन से अपने पिता तथा भाई के साथ फिल्म सेट अप में जाने लगे और फिल्मों में अंशकालीन किरदार निभाने लगे।
पार्श्वगायक के रूप में करियर
पुनीत फिल्म अभिनेता के साथ ही बेहद अच्छे पार्श्वगायक भी थे इन्होंने कई कन्नड़ फिल्मों में अपनी आवाज दी है जिनमें कुछ इस तरह है -:
- 1981 में भाग्यवंत,
- 1982 में चलिसुवा मौदागलू,
- 1983 में भक्त प्रहलाद, (पुनीत राजकुमार के गाने)
इनके अलावा और भी कई फिल्मों में उन्होंने अपनी आवाज दी है। वे एक बेहद अच्छे पार्श्वगायक थे जिन्हें काफी प्रशंसा प्राप्त हुई और इनकी फिल्में तथा इनके गानों से उनके प्रशंसक व फैन फॉलोअर्स काफी बढ़ते चले गए।
फिल्म अप्पू
पूरी जगन्नाथ की मसाला फिल्म “अप्पू” में पुनीत ने 2002 में मुख्य किरदार निभाया इस फिल्म के निर्माता तथा निर्देशक प्रथम्मा राजकुमार थी जो कि पुनीत की माता है। इन्होंने पूर्णिमा इंटरप्राइजेज के बैनर के नीचे इस फिल्म में काम किया है। (पुनीत राजकुमार की फिल्म अप्पू) पुनीत की यह फिल्म काफी लोकप्रिय हुई और दर्शकों को काफी पसंद आई।
उस वक्त करीबन 200 दिनों तक सिनेमाघरों में चलने वाली इस फिल्म ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और सुपरहिट हो गई, इसे दर्शकों द्वारा इतना पसंद करने और हिट होने के कारण और 3 भाषा में नए नाम के साथ रिलीज किया जा चुका है। (अप्पू की जीवनी)
जहां इस फिल्म को 2002 में कन्नड़ में “अप्पू” नाम मिला वही तमिल में “दम, तेलुगु में “इडियट”, बंगाली में 2006 में “हीरो” तथा बंगाली में 2008 में “प्रिया अमर प्रिया” नाम दिया गया है।
पुनीत राजकुमार की फ़िल्में
- अप्पू 2002
- मिलाना 2007
- अरासू 2007
- जैकी 2010
- हुदुगरू 2011
- पावर 2014
- मैत्री 2015
- राणा वीक्रमा 2015
- चक्रव्यूह 2016
- राजकुमार 2017
- चालीसुवा मोदागालु
- येराडू नक्षत्रगलु आदि
मृत्यु
29 अक्टूबर 2021 को जब वे जिम में कसरत कर रहे थे तभी अचानक गिर पड़े उन्हें पास के अस्पताल में ले जाया गया जहां से उन्हें बेंगलुरु के “विक्रम अस्पताल” में भर्ती कराया गया।
अस्पताल में उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया, दवाइयां दी गई, और डॉक्टर की पूरी टीम ने 2:30 तक उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन वह नाकामयाब रहे और हम सभी ने अपने पसंदीदा अभिनेता को खो दिया। (पुनीत राजकुमार की मृत्यू)
29 अक्टूबर 2021 को बेंगलुरु के विक्रम अस्पताल में 2:30 पर पुनीत ने अपनी सांसे रोक ली और हमें छोड़ कर चले गए। उनकी मृत्यु से मात्र उनका परिवार ही नहीं बल्कि उनके प्रशंसकों को भी गहरा आघात पहुंचा है।
उनके दो फेंस ऐसे थे जिन्हें इनकी मृत्यु की बात सुनकर दिल का दौरा पड़ गया और पुनीत की मृत्यु के कुछ समय बाद ही उन दोनों ने भी अपनी जान गवा दी। (पुनीत राजकुमार के फेंस)
संयुक्त राज्य अमेरिका से पुनीत की पुत्री वंदिता के आने के पश्चात पावर स्टार का दाह संस्कार किया गया। उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया गया।
बेंगलुरु में उनकी राख को श्री कांतिरवा स्टेडियम में दफना दिया गया इसी स्थान पर जनता के लिए पावर स्टार पुनीत राजकुमार को प्रदर्शित किया गया। (पावरस्टार अप्पू की मृत्यु)
बेंगलुरू के श्री कांतिरवा स्टेडियम में राजकीय सम्मान के साथ कर्नाटक के मुख्यमंत्री तथा उनके प्रशंसकों द्वारा सार्वजनिक श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
FAQ
पुनीत राजकुमार के उपनाम क्या है?
पावर स्टार तथा अप्पू इनके उपनाम है।
अप्पू का प्रसिद्ध नाम क्या है?
अप्पू का प्रसिद्ध नाम पुनीत राजकुमार है।
अप्पू का जन्म कब हुआ?
इनका जन्म 17 मार्च 1975 को तमिलनाडु में हुआ तथा इनका जन्म नाम लोहित है।
पुनीत के माता-पिता कौन है?
इनके पिता राजकुमार फिल्म निर्देशक तथा अभिनेता एवं माता पर्वतम्मा राजकुमार फिल्म निर्माता व वितरक है।
पुनीत राजकुमार की पत्नी कौन है?
अश्विनी रेवनाथ जो कि फिल्म निर्माता है इनकी पत्नी है।
पुनीत की मृत्यु कब हुई?
इनकी मृत्यु 29 अक्टूबर 2021 को दिल का दौरा पड़ने से बेंगलुरु में हुई।
पुनीत की मृत्यु से क्या हुआ था?
उनकी मृत्यु के बाद वैसे तो उनका परिवार, प्रशंसक, तथा और कई लोगो को गहरा आघात लगा लेकिन उनके दो फैन काफी ज्यादा दुखी हो गए और उन्हें भी दिल का दौरा पड़ गया इनकी मृत्यु के बाद उन दोनों की भी मृत्यु हो गई।
तो दोस्तों, आज हमने अपने पसंदीदा कन्नड़ अभिनेता अप्पू उर्फ पुनीत राजकुमार के बारे में तथा उनके परिवार के बारे में सारी जानकारी प्राप्त की है उनके पिता, माता, भाई, तथा बहन, और पत्नी सभी फिल्मी दुनिया से किसी ने किसी तरह जुड़े हुए हैं
लेकिन इन्होंने अपने दोनों भाइयों से ज्यादा प्रशंसा तथा लोकप्रियता प्राप्त की है। वह अपने पिता की तरह ही काफी दयालु थे और अपने फैन फॉलोअर्स से बात करने में काफी दिलचस्पी रखते थे। उनकी मृत्यु पर सामूहिक श्रद्धांजलि दी गई उन्हें कोई भी नहीं भूल सकता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इन्हें श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया है कि एक न एक दिन सभी को जाना ही है मृत्यू टल नहीं सकती बस अब परिवार और प्रशंसक दोनों स्वयं को संभाले। तो दोस्तों आपको अपने पसंदीदा कन्नड़ अभिनेता अप्पू के बारे में जानकर केसा लगा कमेंट कर बताएं ओर लेख को शेयर अवश्य करें।
Related Articles:-