नमस्कार, दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं बॉलीवुड पंजाबी अभिनेत्री सरगुन मेहता के बारे में जिन्होंने काफी मुश्किलों का सामना कर आज प्रसिद्धि प्राप्त की है, आज के समय में इतनी लोकप्रियता प्राप्त करना कोई आसान काम नहीं है। उनकी सुंदरता और अच्छी एक्टिंग की वजह से ही आज उनके फैन फॉलोअर्स हर जगह मिल जाते हैं।
पंजाबी फिल्मों के साथ ही उन्होंने कई हिंदी धारावाहिक सीरियल में भी काम किया है और काफी सराहना पाई है। तो चलिए आगे जानते हैं कि कौन है सरगुन मेहता दुबे और उन्होंने कौन सी फिल्में तथा धारावाहिक में काम कर प्रसिद्धि प्राप्त की है। अपनी पसंदीदा अभिनेत्री जिया के बारे में विस्तार से जानने के लिए लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।
सरगुन मेहता दुबे का जीवन परिचय (सामान्य)
- नाम – सरगुन मेहता
- निक नेम – जिया
- जन्म दिनांक – 6 सितंबर 1988
- जन्म स्थान – चंडीगढ़
- पिता – हरीश मेहता
- माता – आराधना मेहता
- भाई – पुलकित मेहता
- पति – रवि दुबे (सरगुन मेहता की जीवनी)
प्रारंभिक जीवन परिचय
भारत के चंडीगढ़ में पंजाबी परिवार में जन्मी सरगुन मेहता का जन्म 6 सितंबर 1988 को हुआ इनके पिता हरीश मेहता तथा माता आराधना मेहता है। इनके परिवार में इनका छोटा भाई पुलकित मेहता भी है जो कि बिजनेसमैन है , इनके छोटे भाई के साथ बचपन में जिया ने बुगी वूगी का ऑडिशन भी दिया परंतु किसी कारण से वे सिलेक्ट नहीं हुए।
इनका निकनेम जिया है, जिया कभी भी अभिनेत्री के रूप में अपना करियर नहीं बनाना चाहती। इन्होंने एक्टिंग करना कॉलेज के वक्त शुरू किया और कुछ थिएटर में काम भी किया लेकिन यह सब सिर्फ अपनी पसंद से ना कि करियर बनाने के लिए। (सरगुन मेहता बायोग्राफी इन हिंदी)
सरगुन की पढ़ाई
जिया ने अपनी 10वीं तक कि पढ़ाई सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल से पूरी की तथा 11वीं व 12वीं की पढ़ाई कार्मेल कान्वेंट स्कूल से की। इसके बाद कॉमर्स में स्नातक की डिग्री लेने किरोड़ीमल कॉलेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी चली गई और अपनी ग्रेजुएशन पूर्ण की। (सरगुन मेहता की पढ़ाई)
स्नातक पूर्ण करने के बाद MBA में दाखिला लिया परंतु एक्टिंग के लिए एमबीए को बीच में ही छोड़ना पड़ा। हालांकि उन्होंने कभी एक्टिंग में अपना करियर बनाने की नहीं सोची और पढ़ाई पूर्ण करने के लिए MBA में दाखिला ले लिया परंतु उनकी किस्मत को कुछ और मंजूर था।
वैसे उन्हें डांस करना पसंद है और एक्टिंग करना भी लेकिन कोई भी यह नहीं सोच सकता कि वे अपना करियर एक्टिंग में बना सकती है। जब उन्हें ऑडिशन में सिलेक्ट कर लिया गया तो उन्होंने एमबीए छोड़कर एक्टिंग में अपना करियर बनाना शुरू कर दिया और आज काफी मशहूर अभिनेत्री बन चुकी है।
शादी
सरगुन मेहता के पहले टेलीविजन सीरियल “12/24 करोल बाग” में वे रवि दुबे से मिली और दोनों ने साथ में काफी लंबे समय तक काम भी किया। (सरगुन मेहता की शादी) वे दोनों जल्द ही काफी अच्छे दोस्त बन गए, यह दोस्ती जल्द ही प्यार में भी बदल गई और दोनों ने 7 दिसंबर 2013 को पंजाबी रीति रिवाज के अनुसार शादी कर ली।
अभिनय में करियर
सरगुन ने एमबी में दाखिला लिया और “12/24 करोल बाग” सीरियल के लिए ऑडिशन दिया और सिलेक्ट हो गई । यह उनका पहला टीवी सीरियल था जिसमें उन्होंने अपना एक्टिंग में करियर बनाने की शुरुआत की। इस धारावाहिक ने उन्हें ज्यादा पहचान और प्रसिद्धि नहीं दिलाई परंतु (सरगुन मेहता का करियर) इसमें काम करने के बाद उन्हें और भी कई धारावाही और फिल्मों में काम करने का ऑफर मिलने लग गए।
“12/24 करोल बाग” में काम करने के बाद उन्होंने “बालिका वधू” व “फुलवा” जैसे कई हिंदी धारावाहिक में काम किया और काफी प्रसिद्धि भी प्राप्त की। इन धारावाहिक में उनके अभिनय को काफी लोकप्रियता मिली है, इसके साथ ही उन्होंने “जमाई राजा” , “रिश्तो का मेला” , तथा “क्राइम पेट्रोल” जैसे प्रसिद्ध धारावाहिक में अभिनय कर सराहना तथा प्रसिद्धि हासिल की है। (सरगुन मेहता दुबे का जीवन परिचय)
टेलीविजन धारावाहिक में काम करने के साथ ये कई पंजाबी फिल्मों में अभिनय कर चुकी है। इन्होंने फिल्म “अंग्रेज” में 2015 में काम किया उसके बाद “लव पंजाब”, “जिंदूआ”, व “किस्मत”, जैसे कई फिल्मों में काम किया है। हिंदी टेलीविजन धारावाहिक व फिल्मों में बेहतरीन अभिनय के बाद इन्हें काफी प्रसिद्धि मिली और इनका नाम मशहूर अभिनेता में गिना जाने लगा।
सरगुन मेहता के गाने
इन्होंने हिंदी धारावाहिक तथा पंजाबी फिल्मों में काफी सराहना प्राप्त की और इतना ही नहीं उन्होंने कई गानों में भी काम किया है जिनमें कुछ इस प्रकार है -:
- gallan teriyan,
- toxic,
- Fakira,
- Kaun hoyega,
- Tare balliye,
- pariyan,
- titliyan आदि और कई गानों में काम किया है। (सरगुन मेहता के गाने)
टीवी सीरियल
सरगुन मेहता जिन्हें जिया नाम से भी जाना जाता है उन्हें फिल्मों में अभिनय से तो प्रशंसा मिली ही है लेकिन उन्हें टीवी सीरियल में काम करने से बेहद ज्यादा लोकप्रियता प्राप्त हुई तो चलिए आगे जानते हैं कि (सरगुन मेहता के टीवी सीरियल) हमारी पसंदीदा अभिनेत्री सरगुन ने कौन-कौन से टीवी सीरियल में काम किया है। उनके कुछ प्रसिद्ध टीवी सीरियल निम्न है -:
- 12/24 करोल बाग – 2009
- फुलवा – 2011-12
- क्राइम पेट्रोल – 2011
- हमने ली है शपथ – 2012
- बालिका वधू – 2013-14
- नच बलिए – 2013
- मस्ती गुलाल की – 2014
- रिश्तो का मेला – 2015
- बिग बॉस – 2015
- नया अकबर बीरबल – 2016
- द कपिल शर्मा शो – 2016
- बिग बॉस 11 – 2017
- इनके अलावा भी उन्होंने कई सारे धारावाहिक में काम किया है, उन्होंने 25 से ज्यादा टीवी सीरियल में काम कर पहचान पाई है।
जिया की फिल्मे
जिया ने 25 से ज्यादा टीवी सीरियल में काम कर पहचान पाई है और कई प्रसिद्ध गानों में भी काम कर चुकी है, उन्होंने कई सारी पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है जिसमें उनके अभिनय को काफी सराहा गया है।
उनकी कुछ फिल्में नीचे बताई गई है -:
- अंग्रेज – 2015
- लव पंजाब – 2016
- जिंदूआ – 2017
- लाहोरिया – 2017
- किस्मत – 2018 (sargun Mehta’s movie)
- काला शाह काला – 2019
कुछ रोचक तथ्य
✓• यह पढ़ना तथा लूडो खेलना काफी पसंद करती है।
✓• इनका पसंदीदा रंग – काला, इत्र – अर्मनी कोड तथा दास्तान फिल्म का गाना – कुछ कम है।
✓• इन्हें वर्कआउट करना बिल्कुल पसंद नहीं है।
✓• इन्हें डांस करना व फ़िल्म देखना काफी पसंद है। (Sargun Mehta’s biography in short)
✓• खाने में इन्हें पिज़्ज़ा, राजमा, तथा बटर चिकन पसंद है।
✓• ये अपने कॉलेज में डांस कॉम्पिटिशन में हिस्सा लेती और एक्टिंग करती।
✓• इनका पहला टेलीविजन धारावाहिक “12/24 करोल बाग” है।
✓• उनके पसंदीदा अभिनेता शाहिद कपूर, शाहरुख खान है तथा अभिनेत्री रानी मुखर्जी है।
✓• जिया की पसंदीदा जगह लंदन है। (सरगुन मेहता की पसंद नापसंद)
✓• यह शाहरुख खान के मन्नत के पास अपना घर चाहती है और शाहरुख उनके पसंदीदा अभिनेता भी है।
✓•रवि दुबे ने स्टार प्लस के डांस रियलिटी शो नच बलिए के सीजन 5 में जिया को प्रपोज किया।
✓• जिया के पति रवि दुबे टीवी होस्ट है तथा रवि के साथ यह कई सीरियल में काम भी कर चुकी है।
✓• ये मार्केटिंग में मास्टर यूके से करना चाहती लेकिन अपने पहले टीवी सीरियल “12/24 करोल बाग” में सेलेक्ट हो जाने से उन्होंने अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी।
तो दोस्तों, आज आपने अपनी पसंदीदा अभिनेत्री सरगुन मेहता के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की है सरगुन को जिया नाम से भी जाना जाता है। इन्होंने कई पंजाबी फिल्मों में तथा कई सारे हिंदी धारावाहिक में अपना अभिनय किया है और लोगों की प्रशंसा प्राप्त की है।
इन्हें इनके बेहतरीन कार्यों के लिए 2 फिल्म फेयर व तीन पीटीसी पंजाबी फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इन्होंने कई गानों में भी काम किया है इनके कई गाने सुपरहिट भी हुए तो आपको सरगुन मेहता दुबे के बारे में जानकर कैसा लगा कमेंट कर बताएं और लेख को शेयर अवश्य करें।
Related Biography’s