शाहिद कपूर का जीवन परिचय। Shahid Kapoor Biography in Hindi

नमस्कार, दोस्तों आज हम ऐसे अभिनेता की बात करने वाले हैं जो कि एक उभरते हुए सितारे की तरह बॉलीवुड में चमक रहे हैं और वह बेहद अच्छे एक्टर होने के साथ ही एक अच्छे डांसर भी है इन्होंने कई सारे टीवी विज्ञापन और म्यूजिक वीडियोस में भी काम किया है और वह अपने डांस स्किल के लिए ज्यादा चर्चा में रहते हैं।

इन्हें “लवर बॉय” के नाम से भी जाना जाता है, अब तो आप समझ ही गए होंगे कि मैं किस अभिनेता के बारे में बात कर रहा हूं जी हां, बिल्कुल सही समझे हम बात करने वाले हैं सभी के चहीते और दिल फेंकू अभिनेता “शाहिद कपूर” के बारे में तो आपके पसंदीदा अभिनेता के बारे में विस्तार से पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।

शाहिद कपूर का जीवन परिचय (सामान्य)

  • नाम – शाहिद कपूर
  • जन्म – 25 फरवरी 1981
  • कागजी नाम (document name) – शाहिद खट्टर
  • जन्म स्थान – दिल्ली, भारत
  • उपनाम – लवर बॉय , डोडो, शाक
  • पिता – पंकज कपूर
  • सौतेले पिता – राजेश खट्टर
  • माता – नीलिमा अजीम
  • सौतेली माता – सुप्रिया पाठक
  • भाई – रोहन कपूर, इशान खट्टर
  • बहन – सना कपूर
  • पत्नी – मीरा राजपूत
  • बेटी – मीशा कपूर
  • बेटा – जैन खट्टर (शाहिद कपूर की जीवनी)

प्रारंभिक जीवन तथा शिक्षा

इनका जन्म 25 फरवरी 1981 को भारत के दिल्ली शहर में हुआ। इनके पिता मशहूर फिल्म अभिनेता पंकज कपूर व माता भारतीय टीवी एक्ट्रेस नीलिमा अजीम है इनके भाई के नाम ईशान खट्टर तथा रोहन कपूर है वही बहन सना कपूर है।

उनकी पढ़ाई की बात करें तो दिल्ली की ज्ञान भारती स्कूल से शुरुआती शिक्षा ग्रहण की आगे की स्कूली शिक्षा मुंबई के राजहंस विद्यालय से प्राप्त की है तथा मीठीबाई कॉलेज से अपने विश्वविद्यालय की पढ़ाई पूरी की है। (Shahid Kapoor’s study)

अफेयर्स

बॉलीवुड के सितारे और बेहद अच्छे डांसर तथा अभिनेता शाहिद को उनके अभिनय से ज्यादा उनके आशिकी वाले अंदाज से जानते हैं और इसी दिल फेंकू मिजाज के लिए उन्हें ‘लवर बॉय’ के नाम से पहचाना जाता है। उनके अफेयर के बारे में बात करें तो इनसे वे काफी सुर्खियों में रहते हैं।

इसी दौर में उनका पहला अफेयर करीना कपूर के साथ रहा जो 2007 तक चला पूरे 3 साल बाद करीना उन्हें छोड़कर सेफ अली खान के साथ चली गई।

किस्मत ने उन्हें फिल्म ‘किस्मत कनेक्शन’ के चलते विद्या बालन से मिलवा दिया लेकिन जब यह फिल्म रिलीज हुई तो विद्या भी इनकी किस्मत से रिलीज हो गई। (Shahid Kapoor’s affairs)

‘कमिने’ से उन्होंने प्रियंका चोपड़ा को डेट करना शुरू किया यह अफेयर भी ज्यादा नहीं चला ‘तेरी मेरी कहानी’ तक यह भी खत्म हो गया।

शादी तथा बच्चे

उन्होंने 2015 में मीरा राजपूत से शादी की है और उनके दो बच्चे हैं जिनमें लड़की का नाम मीशा कपूर व लड़के का नाम जेन खट्टर है, वे आज अपने परिवार के साथ खुश है। (शाहिद कपूर का परिवार)

माता-पिता

शाहिद के जैविक यानी जन्म देने वाले पिता पंकज कपूर व माता नीलिमा अजीम है लेकिन जब ये 3 वर्ष के थे तभी इनके माता-पिता का तलाक हो गया , भले इनके माता-पिता का तलाक हो गया हो लेकिन ये अपने माता के साथ अपने नाना के घर में रहते।

तलाक के बाद उनके पिता मुंबई जाकर बस गए और सुप्रिया पाठक से शादी कर ली। इनके पिता तथा सौतेली माता इनसे मिलने आते रहते है, इन दोनों के साथ शाहिद के रिश्ते भी काफी अच्छे है। (shahid biography in hindi)

ये अपनी माता के पास अपने नाना के घर में ही रहते हैं उनके नाना रशियन मैगजीन के लिए पत्रकारिता का कार्य करते थे। इनकी माता कुछ वर्षों बाद अभिनेत्री बनने का ख्वाब लेकर मुंबई चली गई और वही प्रसिद्ध अभिनेता राजेश खट्टर से शादी कर ली। शाहिद ने भी अपने नए पिता को स्वीकार कर लिया और

उन्हीं के साथ रहने लगे (शाहिद कपूर के माता पिता) परंतु शाहिद के सर पर पिता के नाम का साया ज्यादा वक्त तक ना रह पाए और सन 2001 में इनकी जैविक माता और सौतेले पिता का तलाक हो गया और शाहिद के सर से पिता का हाथ एक बार फिर उठ गया।

फिल्मी करियर की शुरुआत

उनकी माता भारतीय टीवी एक्ट्रेस के साथ-साथ शास्त्रीय नृत्य में भी पारंगत है और शाहिद ने भी इतना अच्छा नृत्य अपनी मां से ही सीखा है। बचपन से अपनी मां को नृत्य करते देखते और खुद भी सीखते , मात्र 15 वर्ष की उम्र में ही प्रसिद्ध श्यामक दावर डांस इंस्टीट्यूट को ज्वाइन कर अपनी रूचि दिखाइ और इसी इंस्टीट्यूट से उन्हें उनके करियर में प्रथम ब्रेकथ्रू मिल गया। (शाहिद कपूर का फिल्मी करियर)

इन्होंने 1991 में ‘दिल तो पागल है’ व 1999 में ‘ताल’ जैसी फिल्मों में बैकग्राउंड डांसर के रूप में कार्य किया। ‘Golden eye’ जैसे गानों पर स्टेज शो भी कर चुके हैं, जिन्हें लोगों ने काफी पसंद किया और इस बार शाहिद को पहली बार स्टार जैसी फिलिंग आई।

इसके बाद वे डांस टीचर बनकर इसी इंस्टिट्यूट में काम करने लगे जिसके चलते उन्हें कई ऐड करने का चांस मिला और इन्होंने अपनी स्किल्स दिखाई। (शाहिद कपूर जीवन परिचय)

इसी दौर में म्यूजिक वीडियोस बनाने लगे और कुमार सानू व बैंड आर्यंस के साथ भी काम कर चुके हैं। 1998 में अपने पिता के साथ टीवी सीरीज मोहनदास ba.llb में असिस्टेंट डायरेक्टर का कार्य भी कर चुके हैं , परंतु अभी तक ये अभिनेता के रूप में कहीं नजर नहीं आए।

फिल्मी करियर

फिल्मी करियर की शुरूआत इन्होंने फिल्म “इश्क विश्क” से की हुआ यूं था कि इधर केन घोष को अपनी रोमांटिक फिल्म ‘इश्क विश्क’ के लिए एक फ्रेश लुक वाले हीरो की जरूरत थी और इस फिल्म को रमेश तौरानी प्रोड्यूस कर रहे थे और उधर शाहिद की परफॉर्मेंस ‘आंखों में’ व ‘आर्यन’ गानों से रमेश तौरानी काफी प्रभावित हो गए और उन्हें

अपने ऑफिस बुलाकर बात की एवं केन घोष को ‘इश्क विश्क’ के लिए फ्रेश लुक वाला हीरो शाहिद मिल गया। फिल्म इश्क विश्क से बॉलीवुड में कदम रखने वाले शाहिद ने पूरी मेहनत और लगन से इस फिल्म में काम किया और अंत में उनकी मेहनत रंग लाई (शाहिद कपूर कैसे बने अभिनेता) उन्हें अच्छी एक्टिंग के लिए “फिल्मफेयर अवार्ड फॉर बेस्ट मेल डेबिट” से सम्मानित किया गया।

एक शानदार शुरुआत के साथ बॉलीवुड में कदम रखने वाले शाहिद ज्यादा समय तक सुर्खियों में नहीं रह पाए, उन्हें इश्क विश्क से काफी सफलता मिली परंतु इसके बाद उन्होंने दिल मांगे मोर, वाह! लाइफ हो तो ऐसी, दीवाने हुए पागल, जैसी कई फिल्मों में काम किया लेकिन 3 सालों तक उनकी सारी फिल्में फ्लॉप होती गई। (शाहिद कपूर की फ्लॉप मूवीस)

हालांकि लोगों ने उनके अभिनय की शानदार तारीफ भी की लेकिन इतनी फिल्में फ्लॉप होने के बावजूद उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और लगातार ज्यादा अच्छा प्रदर्शन करने का प्रयास करते रहे।

फिल्मी करियर मे शानदार वापसी

शाहिद की फेमस फिल्म “इश्क विश्क” काफी सराही गई लेकिन इसके बाद 3 वर्षों तक उनकी सारी फिल्में फ्लॉप होती गई परंतु उन्होंने एक्टिंग नहीं छोड़ी फिर सूरज बर्जतिया की फिल्म “विवाह” 2009 में आई जिसने शाहिद की डूबती नाव को किनारे पहुंचाया। इस फिल्म ने 53 करोड़ रुपए कमाए और सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। यह इनकी सबसे ज्यादा कमाई वाली और प्रसिद्धि दिलाने वाली फिल्म थी।

इस फिल्म के बाद उनके फैन फॉलोअर्स बहुत बढ़ गए अब वे सारी लड़कियों का पसंदीदा अभिनेता बन चुके थे और इन्हें काफी सराहना भी मिली। (शाहिद कपूर की फिल्म विवाह) फिल्म विवाह हिंदू धर्म पर आधारित फिल्म थी जिसने काफी सराहना प्राप्त की और काफी प्रसिद्धि प्राप्त की इस फिल्म से शाहिद सुर्खियों में आ गए।

इसके बाद जब वी मेट, कमिने, बदमाश, शानदार, उड़ता पंजाब, जैसी कई प्रसिद्ध फिल्में बनाई और काफी प्रसिद्धि प्राप्त की। वे आज भी अपने पासपोर्ट पर शाहिद खट्टर नाम ही लगाते हैं। शाहिद कलर्स के “झलक दिखलाजा रीलोडेड” डांस रियलिटी शो में जज भी रह चुके हैं। उन्होंने कठिन परिश्रम कर बिना हार माने आज वो जगह प्राप्त कर ली है कि वे आज सभी के दिलों पर राज करते हैं। (शाहिद कपूर / शाहिद खट्टर जीवनी)

फिल्में

  • दिल तो पागल है 1997
  • ताल 1999
  • इश्क विश्क 2003
  • फिदा 2004
  • दिल मांगे मोर 2004
  • दीवाने हुए पागल 2005
  • वाह! लाइफ हो तो ऐसी 2005
  • शिखर 2005
  • 36 चाइना टाउन 2006
  • चुप चुप के 2006
  • विवाह 2006
  • फुल एंड फाइनल 2007
  • जब वी मेट 2007
  • किस्मत कनेक्शन 2008
  • कमिने 2009
  • दिल बोले हडप्पा 2009
  • मिलेंगे मिलेंगे 2010
  • चांस पे डांस 2010
  • बदमाश कंपनी 2010
  • पाठशाला 2010
  • मौसम 2011
  • तेरी मेरी कहानी 2012
  • बॉम्बे टॉकीज 2013
  • फटा पोस्टर निकला हीरो 2013
  • आर राजकुमार 2013
  • एक्शन जैकसन 2014
  • हैदर 2014
  • शानदार 2015
  • उड़ता पंजाब 2016
  • रंगून 2017
  • पद्मावत 2017
  • योद्धा, फर्जी, कबीर सिंह आदि कई प्रसिद्ध फिल्में बनाई है। (शाहिद कपूर की फिल्मे)

शाहिद को इन सभी फिल्मों से एक अच्छे अभिनेता की भूमिका मिली और उनके अभिनय को सराहा भी गया, अब बात करते हैं शाहिद की आने वाली फिल्मों के बारे में तो उनकी आने वाली फिल्मों की सूची नीचे दी गई है।

  • भूत पुलिस
  • चेहरे
  • शेरशाह
  • शर्मा जी नमकीन
  • बेल बॉटम
  • भुज द प्राइड ऑफ इंडिया
  • थलाइवा
  • जर्सी आदि है

सम्मान तथा पुरस्कार

★ 2004 -: इश्क विश्क फिल्म में best male debut के लिए “फिल्म फेयर अवॉर्ड” एंड “आइफा” अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

★ 2008 -: जब वी मेट फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर।

★ 2009 -: कमीने फिल्म के लिए “राजीव गांधी पुरस्कार”।

★ 2014 -: बेस्ट एक्टर के लिए “स्टारडस्ट अवार्ड” से सम्मानित । (शाहिद कपूर को मिले पुरस्कार)

★ 2015 -: हैदर में बेस्ट एक्टर के किरदार के लिए सम्मानित।

★ 2015 -: “लाइफ ओके हीरो अवार्ड” से सम्मानित फिल्म हैदर के लिए।

उपलब्धियाँ

◆ 2012 से 2015 तक उन्हें “टॉप 100 इंडियन सेलिब्रिटी” में Forbes द्वारा चुना गया जिसमें वे 15वे स्थान पर थे। ( Shahid Kapoor’s achievements)

◆ टाइम्स ऑफ इंडिया ने 2014 में “50 most desirable men in 2014” में रखा गया है।

◆ ब्रिटिश मैगजीन Eastern Eye ने 2012 में उन्हें “50 sexiest asian men in the world” में गिना है इसमे इनकि 2013 में चौथी, तथा 2014 में पांचवी रैंकिंग थी।

विवाद

■ शाहिद तथा उनकी पूर्व प्रेमिका कैटरीना का एक MMS दिसंबर 2004 में लीक हो गया जो बहुत बड़ा विवाद बन गया क्योंकि इस एम एम एस में दोनों किसी ऐसी पोजीशन में थे कि यह विवाद बन गया। (शाहिद कपूर के विवाद)

■ फिल्म छुप-छुप के की शूटिंग के दौरान डायरेक्टर से विवाद हो गया क्योंकि वह डायरेक्टर को बताने लगे कि शॉट को कैसे शूट करते हैं इसी बात पर शाहिद पर डायरेक्टर काफी गुस्सा हुए।

मुख्य बिंदु तथा रोचक तथ्य

✓• 2015 में टीवी शो झलक दिखला जा रीलोडेड में जज के रूप में नजर आए।

✓• इन्हें नृत्य करना व पढ़ना अच्छा लगता है।

✓• इनके पास 1 रेंज रोवर वॉग, 3 मर्सिडीज, व 1 पार्श केयेन जी टी एस कार व 1 हार्ले डेविडसन फेट बॉय, 1 यामहा एमटी-01 बाइक है।

✓• उनके पसंदीदा अभिनेता पंकज कपूर, टॉम क्रूज, आमिर खान, और शाहरुख खान है एवं पसंदीदा अभिनेत्री माधुरी दीक्षित, जूलिया रॉबर्ट्स है । (शाहिद कपूर बायोग्राफी इन 10 लाइन)

✓• जब ये मात्र 3 वर्ष के थे तब ही इनके माता-पिता का तलाक हो गया।

✓• शाहरुख खान ,रानी मुखर्जी, तथा काजोल जैसे प्रसिद्ध अभिनेताओं के साथ पेप्सी विज्ञापन में उन्होंने मात्र 18 वर्ष की उम्र में ही कार्य किया।

✓• श्यामक डावर अकादमी से नृत्य की शिक्षा ली है।

✓• बचपन से पायनियर संगीत प्रणाली को खरीदने के सपने देखने वाले शाहिद आज उसी कंपनी के ब्रांड एंबेसडर बन चुके हैं।

✓• शाहिद की पत्नी की उम्र उनसे 14 वर्ष छोटी है।

✓• ब्रायन हाइंस द्वारा लिखी गई पुस्तक “life is fair” को पढ़ने के बाद वे मांसाहारी से शाकाहारी बन गए हैं। (शाहिद कपूर बायोग्राफी इन शॉर्ट)

✓• एक्टिंग में करियर बनाने से पहले मोहनदास बीएएलएलबी में असिस्टेंट का कार्य करते थे।

✓• ये राजनीति मामलों से काफी दूर रहते हैं।

✓• इनकी माता भारतीय टीवी एक्ट्रेस तथा पिता थिएटर आर्टिस्ट है।

✓• अपनी छोटी उम्र में ही उन्होंने एक्टिंग करना शुरू कर दिया ये आयशा टाकिया के साथ कंप्लेन के ऐड में नजर आते हैं।

✓• इन्होंने “वाह! लाइफ हो तो ऐसी” में अपने छोटे भाई के साथ रोल प्ले किया है।

FAQ

  1. शाहिद कपूर का जन्म कब हुआ?

    इनका जन्म 25 फरवरी 1981 को पंकज कपूर व नीलिमा अजीम के घर दिल्ली में हुआ।

  2. शाहिद कपूर के जैविक माता पिता कौन है?

    पंकज कपूर व नीलिमा अजीम ये दोनों ही इनके जैविक माता-पिता है।

  3. शाहिद के सौतेले माता पिता कौन है?

    इनके सौतेली माता पिता राजेश खट्टर व सुप्रिया पाठक है।

  4. इनके माता-पिता की सच्चाई क्या है?

    इनके जैविक माता पिता ने उनके जन्म के 3 वर्ष बाद ही तलाक ले लिया, पिता पंकज कपूर ने सुप्रिया पाठक से व माता नीलिमा अजीम ने राजेश खट्टर से दूसरी शादी की है।

  5. शाहिद की पत्नी का नाम क्या है?

    शाहिद कपूर की पत्नी का नाम मीरा राजपूत है।

  6. शाहिद के बच्चे कौन है?

    शाहिद तथा मीरा राजपूत के दो बच्चे हैं इनकी बेटी का नाम मीशा कपूर तथा बेटे का नाम जैन खट्टर है।

  7. शाहिद की सबसे ज्यादा कमाई वह लोकप्रियता प्राप्त करने वाली फिल्म कौन सी है?

    2009 में आई फिल्म विवाह है जिसने 53 करोड़ रुपए कमाए और सारे रिकॉर्ड तोड दिए

तो दोस्तों, आज हमने सभी के दिलों पर राज करने वाले दिल फेकू सुप्रसिद्ध डांसर व अभिनेता शाहिद कपूर के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की है। बचपन से ही दुखों का पहाड़ अपने सर पर ढोते हुए उन्होंने बिना हिम्मत हारे आज अपनी मंजिल पा हि ली है।

हमें भी जीवन में आई मुसीबत से डटकर मुकाबला करना चाहिए और बिना हार माने अपनी मंजिल को पाने की हर मुमकिन कोशिश करनी चाहिए। तो आपको अपने पसंदीदा हीरो शाहिद कपूर के बारे में जानकर कैसा लगा कमेंट कर अवश्य बताएं और लेख को लाइक व शेयर करें।

Related Articles:-

Tushar Shrimali Jivani jano के लिए Content लिखते हैं। इन्हें इतिहास और लोगों की जीवनी (Biography) जानने का शौक हैं। इसलिए लोगों की जीवनी से जुड़ी जानकारी यहाँ शेयर करते हैं।

Leave a Comment