तिलक मेहता का जीवन परिचय। Tilak Mehta Biography in Hindi

नमस्कार दोस्तों, अब तक हमने कई बड़े-बड़े बिजनेसमैन के बारे में जाना है कि किन मुश्किलों का सामना कर वे इतने बड़े बिजनेसमैन बन गए लेकिन आज हम एक ऐसे व्यक्ति की बात करने वाले है जो कि अपनी उम्र से कई गुना आगे की सोचता है तथा उसने एक ऐसी कंपनी को खोज निकाला है

जो कि मुंबई में सबसे सस्ती तथा स्पीड वाली कूरियर कंपनी बन चुकी है। जी हां, हम बात कर रहे हैं पेपर एंड पार्सल कंपनी के फाउंडर तिलक मेहता की जो कि मात्र 13 वर्ष की उम्र में ही एक ऐसी कंपनी के फाउंडर बने जो मुंबई में काफी प्रसिद्ध हो गई और आज सबसे फास्ट सर्विस पेपर एंड पार्सल कंपनी की ही है , वह भी बहुत कम खर्च में।

जिस उम्र में बच्चे खेलने के अलावा कुछ नहीं सोचते हैं उस छोटी उम्र में तिलक ने कंपनी खड़ी कर दी और इस कार्य में उनके परिवार वालों ने उनका काफी साथ दिया है। तो चलिए तिलक के बारे में तथा उनकी कंपनी के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हैं।

तिलक मेहता का जीवन परिचय (सामान्य)

  • नाम – तिलक मेहता
  • जन्म – 2006
  • जन्म स्थान – गुजरात
  • माता – काजल मेहता
  • पिता – विशाल मेहता
  • भाई – नहीं है
  • बहन – तनवी मेहता

परिवार तथा शिक्षा (तिलक मेहता की जीवनी)

2006 में मुंबई के मिडिल क्लास फैमिली में जन्मे तिलक के पिता विशाल मेहता तथा माता काजल मेहता है, उनके परिवार में उनकी एक बहन तनवी मेहता भी रहती है। तिलक आठवीं कक्षा में मुंबई में गरोडिया स्कूल में पढ़ रहे थे तभी उन्होंने पेपर एंड पार्सल कंपनी को शुरू किया।

आज के समय में जब सभी बच्चे खेलने में दिन बीता देते है तब तिलक ने कुछ अलग सोचते हुए ही अपनी एक अलग पहचान बनाई है। (तिलक मेहता का जीवन परिचय) उन्होंने अपनी एक छोटी सी परेशानी को हल करने के लिए कुछ ऐसा तरीका सोचा की पूरी मुम्बई में उनका नाम मशहूर हो गया और आज के समय के सबसे कम उम्र के युवा उद्यमी बन चुके हैं।

पेपर एंड पार्सल की शुरुआत

पेपर एंड पार्सल कंपनी आज बेहद प्रसिद्ध कंपनी है जो लाखों का मुनाफा कमाती है तथा जनता को बेहद सस्ते में सुविधा भी उपलब्ध करवाती है। आज यह कंपनी काफी प्रसिद्ध है परंतु अब हम यह जानते हैं कि यह कंपनी कैसे शुरू हुई है। जब तिलक आठवीं कक्षा में मुंबई के गरोड़िया विद्यालय में पढ़ रहे थे तभी एक दिन वे अपने अंकल के वहां गए और वहीं अपनी एक किताब भूल कर आ गए।

जब तिलक में अपने पिताजी को बताया कि कल उसका एग्जाम है और उसे वह किताब आज ही चाहिए तो उनके पिता ने बताया कि बेटा अब तो इतनी दूर से किताब मंगवाना बहुत मुश्किल है और पिताजी को ऑफिस जाना था तो वह तिलक से बात करके निकल गए। (Tilak Mehta’s paper and parcel company)

तिलक को किताब की जरूरत थी तो उसने मुंबई में चल रही अर्जेंट कुरियर कंपनी से किताब मंगवाने की सोची लेकिन सारी कंपनियां ₹300 के लगभग चार्ज ले रही थी और इतने रुपए में तो वे नई किताब भी खरीद सकते थे। उन्होंने सोचा जैसे आज मैं इस परेशानी में हूं वैसे रोज न जाने कितने लोग परेशान होते होंगे बस इसी परेशानी को दूर करने के लिए उन्होंने कुछ आइडिया सोचा। उन्होंने सोचा कि क्यों ना कुछ ऐसा बना दिया जाए जिससे कि एक दिन में पार्सल भी डिलीवर हों जाए और चार्ज भी कम लगे। (Tilak Mehta biography in Hindi)

चुनौतियों का सामना

छोटी सी उम्र में अपने साथ और कई लोगों की रोजमर्रा की परेशानी को दूर करने के लिए उन्होंने कम चार्ज और फास्ट डिलीवरी की पेपर एंड पार्सल कंपनी को शुरू करने की सोची। इस बड़ी कंपनी को शुरू करने के लिए उन्है कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा। उन्हें बिजनेस के बारे में कुछ नहीं पता था और यह आईडिया लोगों तक कैसे पहुंचाया जाए इसका भी उन्हें कुछ भी पता नहीं था ।

उन्होंने यह आईडीया अपने पिताजी को और अंकल को बताया और उन दोनों ने इन्हें काफी सपोर्ट भी किया। उनके अंकल घनश्याम पारीख पेशे से बेंकर थे, उन्होंने तिलक को फाइनेंशली काफी मदद की। (कैसे बने तिलक मेहता एक युवा उद्यमी)

दूसरी तरफ उनकी पढ़ाई को लेकर भी उन्हें चुनौती सामने नजर आ रही थी लेकिन उनके विद्यालय वालों ने भी उन्हें काफी सपोर्ट किया है। तिलक को पेपर एंड पार्सल एप्लीकेशन को बनाने और मार्केट में लॉन्च करने में लगभग 8 महीने का समय लगा जब उनकी स्कूल चालू रहती तब वह दिन में स्कूल जाते और रात के समय में इस कंपनी को शुरू करने के लिए अपनी पूरी टीम के साथ काम करते थे।

पेपर एंड पार्सल कंपनी एक दिन में ही पार्सल डिलीवर कर देती हैं, 3 किलो तक का पार्सल डिलीवर कर सकती है ओर चार्ज भी सबसे कम लेती है। इसी आइडिया से प्रभावित होकर महाराष्ट्र के चीफ मिनिस्टर एवं कई बड़े-बड़े सेलिब्रिटी ने उनकी तारीफ की है।

डब्बावाला से जुड़े तिलक

पेपर एंड पार्सल (PNP) को मार्केट में लाने से पहले तिलक तथा उनकी पूरी टीम ने 8 महीने के लंबे समय में दिन-रात एक कर मेहनत की और अपने पार्सल को सबसे सस्ता चार्ज कैसे रखा जाए इस बारे में मुंबई के पार्सल, कुरियर नेटवर्क के बारे में सर्च करते रहे। (पेपर एंड पार्सल के साथ डब्बावाला) इस रिसर्च के दौरान उन्हें मुंबई की लाइफ लाइन डब्बावाला का आइडिया आया

और उन्होंने सोचा कि डब्बावाला अपने टाइम का परफेक्ट होता है और उनकी सबसे फास्ट सर्विस है। डब्बावाला पूरे मुंबई में फैले हुए हैं और अपना काम करते हैं, तो तिलक ने डब्बावाला के साथ जुड़कर (सबसे कम उम्र का युवा उद्यमी) उनके नेटवर्क को अच्छे से जाना और बाद में 300 डब्बावाला को अपने साथ भी जोड़ दिया ताकि डब्बे के साथ ही पार्सल भी पहुंचाया जा सके और चार्ज भी कम ही लगे।

पेपर एंड पार्सल के कार्य

PNP कंपनी एक ऐसा स्टार्टअप है जो 24 घंटे में आपका पार्सल पहुंचा देती है और यह 3 किलो वजन तक के पार्सल पहुंचाने के काम करती है वो भी सबसे कम चार्ज लेकर। तिलक ने यह स्टार्टअप जुलाई 2018 में शुरू किया जिसमें 200 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं और हर रोज हजारों पार्सल डिलीवर किए जाते हैं। तिलक 2 साल बाद 2020 तक 100 करोड़ का टारगेट पूरा करना चाहते हैं।

अब बात करते हैं कि PNP एप्लीकेशन अपना काम कैसे करती है। पेपर एंड पार्सल कंपनी अपनी सारी बुकिंग मोबाइल एप से करती हैं। उस कंपनी में लगभग 200 से ज्यादा कर्मचारी काम कर रहे तथा 300 डिब्बावाले भी उनके साथ जुड़े हुए थे। पेपर एंड पार्सल कंपनी ने पूरे मुंबई में अपना स्टार्टअप चला रखा है और उन्होंने अपने पार्सल विदेश में भी सफतापूर्वक डिलीवर किए हैं।

कुछ रोचक तथ्य

✓• तिलक को घूमना फिरना काफी अच्छा लगता है।

✓• उन्हें क्रिकेट खेलना पसंद है।

✓• उनके पसंदीदा अभिनेता सलमान खान तथा अभिनेत्री आलिया भट्ट है।

✓• उन्होंने जिस बैंकर को अपना आईडिया बेचा उसे चीफ एग्जीक्यूटिव बना लिया।

✓• उन्हें गाना गाना, डांस करना काफी पसंद है। (Tilak Mehta’s biography in short)

✓• उनके पेपर एंड पार्सल स्टार्टअप में मुंबई के 200 से ज्यादा लोगों को काम मिला है।

✓• उन्होंने मुंबई के डब्बावाला के साथ जुड़कर अपना नेटवर्क बनाया है।

तो दोस्तों, PNP के फाउंडर तिलक मेहता बारे में विस्तार से जाना है और उनके दिमाग के बारे में भी समझ गए होंगे कि उन्होंने किस तरह एक परेशानी में ऐसा हल निकाला कि मुंबई के रोजमर्रा की परेशानी को ही दूर कर दिया और इस कंपनी को मुंबई तक ही सीमित नहीं रखना चाहते बल्कि पूरे भारत और विदेश में भी अपने स्टार्टअप को ले जाना चाहते हैं।

उन्होंने कुछ पार्सल विदेशों में भी सफलतापूर्वक डिलीवर किए हैं। वे एक बेहद अच्छे बिजनेस मेन होने के साथ ही हम सभी के लिए प्रेरणा स्त्रोत व मोटिवेशनल बने हैं, तो आपको अपने पसंदीदा बिजनेस मेन एवं मोटिवेशनल तिलक मेहता के बारे में जानकर कैसा लगा कमेंट कर अवश्य बताएं और लेख को शेयर करें।

Related Articles:-

Tushar Shrimali Jivani jano के लिए Content लिखते हैं। इन्हें इतिहास और लोगों की जीवनी (Biography) जानने का शौक हैं। इसलिए लोगों की जीवनी से जुड़ी जानकारी यहाँ शेयर करते हैं।

Leave a Comment