Umesh Pal Biography in Hindi | उमेश पाल का जीवन परिचय

नमश्कार दोस्तों जीवनी जानो में आपका स्वागत है। राजू पाल हत्या कांड के 18 साल बाद फिर से उमेश पाल की दिनदहाड़े में की गयी हत्या चर्चा में है। आखिर कोन था उमेश पाल ? विधायक राजू पाल मर्डर केस से क्या था संबंद? क्यों इस हत्याकांड में आ रहा है अतीक अहमद का नाम ? हम इस लेख में Umesh pal Biography in hindi के बारे में बताएंगे। इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े।

उमेश पाल सामान्य परिचय

नाम
उमेश पाल
उपनाम
कृष्ण कुमार पाल
उम्र
43 वर्ष
व्यवसाय कार्य
वकील
राशि
चक्र राशि
राष्ट्रीयता भारतीय
गृह स्थान
प्रयागराज
शैक्षिक योग्यता
L L B
जीवनसाथी जया पाल

कोन था उमेश पाल (Umesh Pal Biography in Hindi)

उमेश पाल के करीबी रिस्तेदार व उनकी पत्नी जया पाल के अनुसार वे राजू पाल के बचपन के मित्र थे। जया का कहना है की उमेश राजू पाल हत्या कांड का मुख्य गवाह था। उनके अनुसार अतीक अहमद व उसके साथियो ने उमेश का 2006 व 2016 अपहरण कर लिया और अपने पक्ष में गवाही देने के लिये मजबूर किया। जिला न्यायालय में केस से जुड़े मुकदमे की पैरवी करने के बाद घर के लिए रवाना हुए व घर के बहार पहुचने पर उन पर जानलेवा हमला किया गया

जिसमे सुरक्षा कर्मी संदीप निसाद और उमेश पाल की मोके पर मोत हो गयी और आरक्षी राघवेंद्र सिह बुरी तरह घायल हो गए उन्हें SRN अस्पताल में भर्ती कराया गया। ये सारी वारदात उनके घर के बहार एक इलेक्ट्रोनिक दुकान के कैमरे में कैद हुई जिसमे देखा गया की कुछ लोग उमेश पाल के आने पर उस पर गोलियों की बरसात कर देते है।

राजु पाल के हत्यारो को सजा दिलाना चाहते थे उमेश पाल

उमेश पाल के पड़ोसियों के अनुसार उमेश पाल जब भी बहार बैठते तो राजू पाल को लेकर ही बात करते, राजू पाल और अपने रिस्ते के बारे में बताते ,उमेश पाल राजू पाल के हत्यारो को सजा दिलाने में जुठे हुए थे,

पूजा पाल के साथ हाइकोर्ट से सुप्रीम कोर्ट तक पैरवी किया करते थे। पूजा पाल की पैरवी पर ही राजू पाल हत्याकांड की जाँच सुप्रीम कोर्ट ने CBI को सोफी। जल्द सुनवाई के लिये उमेश पाल हाइकोर्ट में पैरवी करने लगे।

उमेश पाल और राजू पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी कोन है

राजू पाल और उमेश पाल के मुख्य आरोपी अतीक अहमद है जिसके आदमियो ने 2005 में राजू पाल पर गोलियों की बरसात की और उसी तरह 24 FEB 2023 को उसकी गैंग के कुछ लोगो ने उमेश की गोली मारकर हत्या कर दी। क्योकि इनका प्रोपर्टी को लेकर कोई विवाद चल रहा था जिससे अतीक के गुंडों का आय दिन उमेश के घर आना होता था। अतीक की पत्नी के अनुसार उसके पति का इस हत्याकांड में कोई हाथ नही है

पुलिस इस मामले की जाँच में लगी हुई है। उमेश पाल की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार उमेश को पिस्टल से 7 गोली मारी गयी और शरीर पर 13 जख्म पाये गए है। आपके मन में एक और प्रश्न अभी भी है की पूजा पाल कोन है? तो हम बता दे की पूजा पाल राजू पाल की पत्नी और उमेश पाल की बहन है और समाजवादी पार्टी की MLA है।

किन लोगो के खिलाफ दर्ज हुआ केस

24 FEB 2023को उमेश पाल और उनके सुरक्षाकर्मी की हत्या के बाद पूर्व सांसद और माफिया अतीक अहमद समेत कई लोगो पर हुआ केस दर्ज। जया पाल की सिखायत पर धूमनगंज थाना में अतीक उसके भाई , उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन, उसके दो बेटे व साथी गुड्डू मुस्लिम व गुलाम और नौ अन्य साथियों के विरुद्ध IPC की धारा 147, 148, 149, 302, 307, 506, 120बी 34 आपराधिक कानून (संशोधन) अधिनियम, 1932 की धारा 7, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और 1908 की धारा 3 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस आयुक्त रमित शर्मा ने बताया की प्रयागराज हत्याकांड (उमेश पाल हत्याकांड ) की जाँच के लिये टीमे तैयार कर दी गयी है जो जाँच पड़ताल कर रही है।

राजु पाल और उमेश पाल हत्याकांड की महत्वपूर्ण कड़िया

सबसे पहले इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी अतीक अहमद के बारे में जानने का प्रयास करते है की आखिर कोन है अतीक अहमद
अतीक अहमद प्रयागराज वेस्ट में रहता है इसको इस इलाके में सब लोग जानते है इसके दबदबे से खाफी फेमस भी है I इसके ऊपर कई आपराधिक मामले दर्ज है जैसे गोली चलाना हत्या लूटमार जिस कारण अभी गुजरात के साबरमती जेल में बंद है।

2005 में राजू पाल अतीक के भाई को हराकर BSP शीट से MLA बना। MLA बनने के 2 महीने बाद उसकी हत्या कर दी गयी और हत्या का आरोप अतीक पर लगाया गया। राजू पाल हत्या कांड का मुख्य गवाह उमेश पाल था जिनकी हाल ही में हत्याकर दी गयी है

निष्कर्ष (Conclusion )

तो दोस्तों इस लेख में हमने उमेश पाल बायोग्राफी इन हिंदी के बारे में बात की है। इस लेख में हमने उमेश पाल के बारे में बताने का प्रयास किया है आपको केसा लगा हमें कमेंट कर जरूर बताये और किसी तथ्य को लेकर कोई सुजाव हो तो भी जरूर बताये अंत तक पढ़ने के लिये सभी का धन्यवाद ।

उमेश पाल कोन था?

उमेश पाल एक वकील था व राजू पाल हत्याकांड का मुख्य गवाह था।

उमेश की पत्नी कोन है ?

उमेश पाल की पत्नी जया पाल है।

उमेश पाल की हत्या कब हुई?

24 feb 2023 को उमेश पाल की हत्या हुई ।

राजू पाल की हत्या कब हुई?

राजू पल की हत्या 25 jan 2005 को हुई।

उमेश पाल को किसने मारा?

उमेश पाल हत्याकांड में मुख्य आरोपी अतीक अहमद उसकी पत्नी और उसके बेटो को बताया जा रहा है।

Read More –

Tushar Shrimali Jivani jano के लिए Content लिखते हैं। इन्हें इतिहास और लोगों की जीवनी (Biography) जानने का शौक हैं। इसलिए लोगों की जीवनी से जुड़ी जानकारी यहाँ शेयर करते हैं।

Leave a Comment