नमस्कार दोस्तों, आज हम भारत के सबसे श्रेष्ठ व होनहार क्रिकेटर विराट कोहली के बारे में बात करने वाले हैं जिन्हें पूरा देश क्रिकेट के बादशाह तथा रन मशीन के नाम से जानता है, वे इतनी तेजी से रन बनाते हैं कि दर्शक चोकन्ने रह जाते हैं और अपने देश के अलावा कई देशों में इनके फैंस फॉलोअर्स है जो इनके क्रिकेट को देखना काफी पसंद करते हैं।
विराट ने अपने बचपन से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया तथा सही निर्देशन तथा मार्गदर्शन पाकर आज वे एक चमकता सितारा बन चुके हैं, आज उन्हें बच्चा-बच्चा जानता है तथा क्रिकेट का नाम सुनते ही विराट का चेहरा नजर आने लगता है तो चलिए आगे के लेख में विराट के लाइफ स्टाइल, पसंद , तथा परिवार के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हैं।
विराट कोहली का जीवन परिचय (सामान्य)
- नाम – विराट कोहली
- उपनाम – रन मशीन, चीकू
- जन्म – 5 नवंबर 1988
- जन्म स्थान – दिल्ली
- पिता – प्रेम कोहली
- माता – सरोज कोहली
- भाई – विकास कोहली
- बहन – भावना कोहली
- पत्नी – अनुष्का शर्मा (विराट कोहली की जीवनी)
प्रारंभिक जीवन तथा परिवार
दिल्ली में एक पंजाबी परिवार में 5 नवंबर 1988 को जन्मे विराट को प्यार से चिकु बुलाते हैं, इनके फैन फॉलोअर्स इन्हें रन मशीन के नाम से जानते हैं इनके पिता प्रेम कोहली वकील तथा माता सरोज कोहली हाउसवाइफ है। इसके अलावा इनके परिवार में इनके बड़े भाई विकास तथा भाभी चेतना और उनके बच्चे (विराट के भतीजा) आर्य कोहली है। इनकी एक बड़ी बहन का नाम भावना कोहली है जिन्होंने संजय धींगरा से शादी की है तथा उनके बच्चे (विराट के भांजे) आयुष तथा महक धींगरा है। (विराट कोहली का परिवार)
जब विराट 3 वर्ष के थे तब से ही बल्ला लेकर अपने पिताजी को खेलने को कहते और अनेक खिलौने होने के बावजूद सिर्फ बल्ले से खेलना ही पसंद करते, जैसे जैसे बड़े हुए उनकी यह पसंद शौक में बदल गई तथा उनके पिता भी समझ गए कि विराट का भविष्य बल्ले से ही बनेगा इस शौक को और अच्छा बनाने के लिए वे अपने पिता के साथ अभ्यास करते थे। उनके खेल को देखकर लोगों ने उनके पिता को सलाह दी कि गली के खेलों में समय बर्बाद ना करके उन्हें किसी प्रोफेशन से ट्रेनिंग दिलवाये तथा बच्चे का भविष्य बनाओ, उनके पिता ने उन्हें काफी सपोर्ट किया था तथा नई नई सीख भी देते थे। (विराट कोहली का जीवन परिचय)
विराट की शिक्षा
इन्होंने अपनी शुरुआती शिक्षा दिल्ली के विशाल भारती पब्लिक स्कूल से प्राप्त की लेकिन यहां पर खेल पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता और विराट को तो बचपन से खेलना काफी पसंद था। तो उनके पिता ने उन्हें उस विद्यालय से निकाल दिया, और दिल्ली के सेवियर कान्वेंट सीनियर सेकंडरी विद्यालय पश्चिम विहार में भर्ती करवाया। (विराट कोहली की शिक्षा) इस विद्यालय में पढ़ाई के साथ-साथ बच्चे के खेल पर भी ध्यान दिया जाता था।
जब विराट 9 वर्ष के थे तब ही उन्हें बेहतर क्रिकेट सिखाने के लिए 1998 में बने पश्चिमी दिल्ली क्रिकेट क्लब में दाखिला करवा दिया गया। क्रिकेट में ज्यादा निखार लाने के लिए उन्होंने मात्र 12वीं कक्षा तक शिक्षा ग्रहण की तथा उसके बाद सिर्फ क्रिकेट पर विशेष रूप से ध्यान देना शुरू कर दिया और दिल्ली क्रिकेट अकैडमी में राजकुमार शर्मा से क्रिकेट सीखना शुरू कर दिया। अपना पहला मैच उन्होंने सुमित डोगरा अकादमी में खेला। (विराट कोहली की जीवनी)
क्रिकेट में करियर
क्रिकेट की दुनिया में सबसे ज्यादा लोकप्रियता प्राप्त करने वाले विराट को मात्र 3 वर्ष की उम्र से ही बल्ले से लगाव हो गया तथा सन् 2002 में इन्हें U-15 में शामिल कर लिया गया तथा अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए 2004 तक उन्हें U-17 दिल्ली क्रिकेट टीम में शामिल कर दिया। जिसमें एक मैच में 251 रन बनाकर प्रशंसा प्राप्त की और चार मैच की सीरीज में 450 रन बनाकर अगले वर्ष विजय मर्चेंट ट्रॉफी प्राप्त कर ली। (विराट कोहली का क्रिकेट में कैरियर) 7 मैच की सीरीज में 757 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट के नाम हो गया इसमें 2 शतक लगाए थे तथा 84.11 की औसत से रन बनाकर सुर्खियों में बने रहे।
खेल के अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए वर्ष 2006 में उन्हें U-19 में शामिल किया और इंग्लैंड जाकर विदेश टूर करना था। इस टूर में एक दिवसीय तीन मैचों की सीरीज में 105 रन बनाकर विदेश में भी अपना सिक्का चमका दिया। (विराट कोहली का प्रथम विदेशी मैच) इसी टूर में उन्होंने पाकिस्तान के विरुद्ध काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अंडर-19 में स्थायित्व प्राप्त कर लिया।
2011 में इन्हें वर्ल्ड कप खेलने का मौका मिला और अपनी प्रतिभा दिखाते हुए इस बार भी इंडिया को जीत प्राप्त हुई, इसी वर्ष से उन्होंने टेस्ट मैच खेलना आरंभ किया तथा 2013 में ओडीआई में शतक बनाकर अपनी प्रतिभा दिखाई। अब वे 20-20 मैच में भी अपना हुनर दिखाने लगे तथा 2014 व 2016 में मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया। 2014 में धोनी ने जब टेस्ट मैच से संन्यास ले लिया उसी वक्त विराट विराट को कप्तान बनाया गया । (विराट कोहली कैसे बने कप्तान?)
पिता की मृत्यु
इनके पिता प्रेम कोहली आपराधिक वकील थे इनके पिता ने उन्हें बचपन से ही क्रिकेट खेलने में प्रोत्साहना दी है तथा हर तरह से उनको आगे बढ़ाने में सहायता की है।
ब्रेन स्ट्रोक के कारण 18 दिसंबर 2006 को उनके पिता का निधन हो गया पिता के निधन के वक्त वे रणजी ट्रॉफी के लिए कर्नाटक के विरुद्ध मैच खेल रहे थे और वही उन्हें अपने पिताजी के निधन की सूचना भी मिल गई (विराट कोहली के पिता की मृत्यु) परंतु पिता की सीख से ही उन्होंने अपने खेल को प्राथमिकता दी और 90 रन बनाकर अपनी टीम को विजय बनाएं एवं उसके बाद अपने पिता के अंतिम संस्कार में गए।
विराट को अपने पिता से बेहद लगाव है तथा आज भी जब वह अपने पिता की बात करते हैं तो उनका मन भर आता है और आंखें नम हो जाती है। कच्ची उम्र में ही पिता का साया सर से हट गया और पिता के व्यवसाय में भी काफी नुकसान हो गया जिसके चलते उन्हें परिवार के साथ लंबे समय तक किराए के मकान में रहना पड़ा लेकिन विराट ने हार नहीं मानी और लगातार आगे बढ़ते रहें तथा आज आरामदायक जीवन यापन कर रहे हैं।
अफेयर्स एवं शादी
2011 के समय इनका और मिस इंडिया रह चुकी सराह जाने दीस का लंबा अफेयर बताया गया लेकिन इनका रिलेशन ज्यादा समय नहीं टिक पाया। (विराट कोहली के अफेयर्स)
इसके बाद एक मॉडल संजना के साथ इनका अफेयर बताया जिसमें इन दोनों ने इनकार करते हुए कहा कि हम सिर्फ अच्छे दोस्त हैं इससे आगे कुछ नहीं है।
तमन्ना भाटिया के साथ एक एड में काम करने के बाद दोस्ती बढ़ गई जिसे अफेयर कहा लेकिन इनकी रिलेशनशिप ज्यादा नहीं चली। (विराट कोहली की शादी)
इसाबेल लाइट ब्राजील की एक मॉडल है जिससे ब्राजील में एक मीटिंग के दौरान विराट मिले और बाद में इसाबेल इंडिया भी आई और इन दोनों की डेटिंग की खबरें सामने आई इसाबेल लगभग 1 साल तक इंडिया ही रही परंतु इनका अफेयर भी ज्यादा समय तक नहीं चल पाया।
विराट और अनुष्का शर्मा लम्बे समय से एक दूसरे को पसंद करते है और इन दोनों का प्यार सच्चा है इस बात को साबित करने के लिए उन्होंने दिसंबर 2017 में अनुष्का शर्मा से इटली मे शादी की है। (विराट कोहली तथा अनुष्का शर्मा की शादी)
इनकम तथा कार
- वनडे – 4 लाख,
- T20 मैच – 3 लाख,
- रिटेनरशिप – 7 करोड़,
- टेस्ट मैच – 15 लाख,
- सन 2018 में आईपीएल ऑक्शन से – 17 करोड़
विराट की यह इनकम लगभग पैमाने पर बताई गई है। इनकी नेटवर्क 400 करोड़ रुपए है जिसमें इनके कार कलेक्शन की बात करें तो
- टोयोटा फॉर्च्यूनर,
- ऑडी a8lw12 क्वांटो,
- ऑडी R8 v10,
- ऑडी R8 एल एम एक्स,
- ऑडी Q7,
- ऑडी A6, आदि कार इनके पास है।
अवार्ड तथा पुरस्कार
खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए विराट को कई अवार्ड तथा पुरस्कार से सम्मानित किया गया है, कम उम्र से ही दर्शकों के चहेते क्रिकेटर को जीन पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है वह नीचे उल्लेख किए गए हैं -:
2012 -: आईसीसी ओडीआई प्लेयर ऑफ द ईयर अवार्ड ,
2012 -: पीपल चॉइस अवार्ड फॉर फेवरेट क्रिकेटर,
2013 -: अर्जुन अवॉर्ड फॉर क्रिकेट,
2017 -: पद्म श्री अवार्ड,
2017 -: सीएनएन आईबीएन इंडियन ऑफ द ईयर, (विराट कोहली को मिले पुरस्कार)
2018 -: सर ग्रीस एंड सोबर्स ट्रॉफी
ब्रांड एम्बेसडर लिस्ट
विराट एक अच्छे क्रिकेटर तो है ही और साथ ही कई कंपनी के ब्रांड एंबेसडर भी हैं (virat kohli biography in Hindi) जिन कंपनी के ब्रांड एंबेसडर विराट है उनके नाम नीचे दिए गए हैं -:
- एमआरएफ टायर्स ,
- मान्यवर ,
- फिलिप्स इंडिया,
- उबर इंडिया,
- remit2india,
- वोल्वोलाइन ,
- ऑडी इंडिया,
- टू यम्म ,
- विद इंडिया बेस्ट,
- एनर्जी ड्रिंक टी
- पूमा ,
- रॉयल चैलेंज ,
- एल्कोहल अमेरिकन टूरिस्टर, आदि कंपनी के ब्रांड एंबेसडर हैं और कई कंपनी के पार्टनर भी है। (विराट कोहली कंपनी के ब्रांड एम्बेसडर लिस्ट)
मुख्य तथ्य
•• उनके पसंदीदा अभिनेता आमिर खान जॉनी डिप्प तथा अभिनेत्री करीना कपूर, कैटरीना कैफ, तथा ऐश्वर्या राय बच्चन है।
••• उन्हें पंजाबी खाना बेहद पसंद है।
••• उन्हें ऑस्ट्रेलिया का एलाइड ओवल स्टेडियम काफी अच्छा लगता है। (विराट कोहली की पसंद नापसंद)
••• क्रिस गेल तथा सचिन इनके पसंदीदा क्रिकेटर है।
••• जो जीता वही सिकंदर , आयरनमैन, बोर्डर इनकी पसंदीदा मूवी है।
••• इनकी जर्सी का नंबर 18 (इंडिया), 18 (आईपीएल) है।
•••इनके पिता की मृत्यु की खबर सुनकर भी मैच खेलते रहे और 90 रन बनाकर जीत भी हासिल की उसके बाद पिता के अंतिम संस्कार में अपने घर दिल्ली गए। (विराट कोहली के अनोखे तथ्य)
••• 5000 रन बनाने वाले सबसे तेज इंटरनेशनल क्रिकेटर है।
••• दिल्ली में नुएवा नाम का रेस्टोरेंट इन्हीं का है।
••• खेल के साथ में पढ़ने में भी काफी तेज है।
••• इनके शिक्षक बताते हैं कि गणित और इतिहास में विराट काफी रूचि लेते थे।
••• यह सचिन , व रैना के बाद दो एकदिवसीय मैच में शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी है। (विराट कोहली के रोचक तथ्य)
••• यह बेहद भावुक है 2012 में T20 विश्वकप में भारत की हार पर वह स्टेडियम में ही रो पड़े थे।
••• ये टैटू बनवाना काफी पसंद करते हैं और खुद के हाथों तथा कंधों पर चार से पांच टैटू बनवा रखे हैं।
तो दोस्तों, आज हमने भारत के युवा क्रिकेटर विराट कोहली के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की है हमें भी विराट की तरह हिम्मत से काम लेना चाहिए और किसी भी मुसीबत का डटकर सामना करना चाहिए तथा अपने लक्ष्य से भटकना नहीं चाहिए तथा अपने भविष्य में करने वाले कार्यों को बचपन से ही सोच लेना चाहिए और उसी में निखार लाते रहना चाहिए। तो दोस्तों आपको हमारा यह लेख कैसा लगा कमेंट कर अवश्य बताएं और लेख को लाइक तथा शेयर करें।
Related Articles:-