नमश्कार दोस्तों जीवनी जानो में आप सभी का स्वागत है आज हम बात करेंगे Youtube का मालिक कौन है? शायद ही कोई ऐसा हो जो आज के समय में youtube के बारे में नहीं जनता होगा। youtube आज के समय में लोगो की जरूरते को पूरी करता है।
यूट्यूब इंटरटेनमेंट का काम तो करता ही है लेकिन अगर हमे किसी भी फिल्ड में कुछ भी नहीं आता है तो हम यूट्यूब से आसानी से सिख सकते है youtube सबसे बड़ा Video Sharing Platform है जिस पर लोग सुबह से शाम कुछ न कुछ सर्च करते रहते है यूट्यूब की मदत से लोग घर बैठे फ्री में पढाई कर सकते है घर बैठी महिला भी अपने लिए अलग अलग रेसिपी सिख सकती है व वीडियो बनाकर यूट्यूब पर डाल भी सकती है
यूट्यूब पर दिन के हजारो लाखो वीडियो अपलोड होते है जिससे यूटूबर महीने के लाखो करोडो रूपए कमाते है। youtube के यूज़र 2.3 मिलियन से भी अधिक है। लेकिन फिर भी आप शायद ही जानते होंगे की youtube का मालिक कौन है और यूट्यूब को किसने बनाया है।
अगर आप नहीं जानते है की यूट्यूब का मालिक कौन है तो यह पोस्ट आपके लिए है इसमें हम youtube का मालिक कौन है 2023? इसको लेकर बात करेंगे इसके साथ ही यूट्यूब के बारे में अन्य रोचक जानकारियाँ भी प्राप्त करेंगे तो पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े।
YouTube को किसने बनाया
आज यूट्यूब पर सबसे ज्यादा रील्स को देखा जाता है घर बैठे रील्स देखकर ही हम अपना एंटरटेनमेंट बड़े आराम से कर लेते है तो हमें पता होना चाइये की आखिर यूट्यूब को किसने बनाया। 14 feb 2005 को अमेरिका के केलिफोर्निया शहर में यूट्यूब की स्थापना की गयी।
यूट्यूब को चाड हर्ले (Chad Hurley) स्टीव चैन (Steve Chen) एवं जावेद करीम (Jawed Karim) ने मिल कर बनाया था। यूट्यूब कैसे बना इसके पीछे भी एक छोटी सी कहानी है क्योकि किसी भी चीज को बनाने से पहले उसके बारे विचार जुरूर आता है और फिर उसको लेकर काम किया जाता है
वैसे ही एक दिन ये तीनो एक शादी में गए जहा इन्होने बहुत प्यारा वीडियो बनाया लेकिन जैसा इन्होने वीडियो बनाया वैसा वीडियो को सेयर करने का कोई प्लेटफॉर्म नहीं मिला इसके बाद इन्होने सोचा की कोई ऐसी वेबसाइट या app बनाया जाये जहा आसानी से वीडियो सेयर किया जा सके। इसके बाद इन तीनो ने बहुत मेहनत करी और यूट्यूब को बनाया। जो आज सबके मोबाइल में होता ही है तो चलिए आगे हम बात करते youtube का मालिक कौन है?
YouTube का मालिक कौन है
यूट्यूब जब अपने पिक पॉइंट पे था तब गूगल ने यूट्यूब को खरीदने की घोषणा करी। 13 नवंबर 2006 को गूगल ने यूट्यूब को $1.65 बिलियन में खरीद लिया और यूट्यूब का मालिक बन गया। यूट्यूब का मालिक 2023 में भी गूगल कंपनी ही है। वर्तमान में यूट्यूब के एडवाइज़र चाड हर्ले है जिनका भी यूट्यूब बनाने में योगदान था।
YouTube के वर्तमान सीईओ नील मोहन है भारत में यूट्यूब 7 मई 2008 को लॉन्च किया गया। चीन एकमात्र देश है जहा यूट्यूब और गूगल नहीं चलाया जाता क्योकि अमेरिका के सभी प्रोडक्ट चीन में बेन है इसके आलावा सभी देशो में यूट्यूब को चलाया जाता है यूट्यूब अमेरिका की सबसे बड़ी कंपनी मेसे एक है इसका मुख्यालय केलिफोर्निया के SAN BARUNO में है।
यूट्यूब पर सबसे ज्यादा ट्रेफिक आता है इसके लिए 2020 में अलेक्सा ट्रेफिक रेंक में यूट्यूब को दूसरा स्थान मिला। अब आपको पता चल ही गया होगा की यूट्यूब का मालिक कौन है और यूट्यूब को किसने बनाया लेकिन अभी भी आपके मन में कुछ प्रश्न जरूर होंगे की यूट्यूब से पैसे कैसे कमाते है तो चलिए अब आपके सारे प्रश्नो के उतर को विस्तार से जानने का प्रयास करते है।
यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए
यूट्यूब में वीडियो देखने के साथ ही यूट्यूब से आप पैसे भी कमा सकते है हलाकि यूट्यूब से पैसे कमाना इतना भी आसान नहीं है उसके लिए आपको बहूत मेहनत करनी पड़ती है लेकिन यूटूबर इसी से महीने के लाखो करोडो रूपए कमाते है आप भी यूट्यूब से पैसे कमा सकते है कैसे तो चलिए इसके बारे में जानने का प्रयास करते है।
सबसे पहले अपना यूट्यूब चैनल बनाये जिसमे आप कोई भी कंटेंट ले सकते है उसके बाद यूट्यूब पर रोजाना वीडियो अपलोड करे चाहे शुरुवात में वीडियो अच्छी न बने व इसको कम लोगो द्वारा ही देखा जाये पर आप अपने काम को रेगुलर रखे। उसके बाद यूट्यूब की कुछ शर्ते होती है उसे पूरा करे जैसे 1 साल में 4000 watch hours और 1000 sabscriber होने चाइये। जिसके बाद वीडियो को मोनेटाइज करे।
जब आप यूट्यूब की शर्ते पूरी करते है तो आपको एडसेंस एप्लाय करने पर मिल जाता है इसके बाद रेगुलर काम करके अच्छा कंटेंट डालकर ट्रेफिक ला सकते है जिससे आपकी इनकम धीरे धीरे स्टार्ट होने लगती है 100 डॉलर होने के बाद पेमेंट आपके बैंक अकॉउंट आने लगता है उसके बाद आपको ऐड मिलने लगते है जिससे भी आप पैसा कमा सकते है
इस प्रकार यूट्यूब से पैसे कमा सकते है जितना पढ़ने में आसान लग रहा है उतना है नहीं लेकिन अगर आप मन से काम करे तो एक दिन जरूर यूट्यूब से पैसे कमाएंगे। यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आपको हमारी कुछ सलाह है उसे भी जरूर पढ़े।
सलाह
- सबसे पहले जिसमे आपको इंट्रेस्ट है वही कंटेंट चुने।
- वीडियो की अच्छी एडिटिंग करे व अच्छी सामग्री डाले।
- वीडियो कही से कॉपी करने नहीं डाले।
- जिस टॉपिक पर आप वीडियो बना रहे है उसके कीवर्ड डाले।
- अपने चैनल का सोशल मिडिया पर खुद विज्ञापन करे।
- लास्ट में आपको बता दे की सुरुवात में नेगिटिव कमेंट पढ़कर वीडियो डालना न छोड़े अपनी वीडियो को रेगुलर अपलोड करे। तो दोस्तों यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए इसके बारे में अब आप समज ही गए होंगे।
यूट्यूब कहा की कंपनी है?
यूट्यूब अमेरिका की कम्पनी है।
यूट्यूब की स्थापना कब हुई थी?
यूट्यूब की स्थापना 14 feb 2005 को केलिफ़ोर्निआ अमेरिका में हुई।
भारत में यूट्यूब का मालिक कौन है?
भारत में यूट्यूब का मालिक गूगल कंपनी है।
भारत में कुल कितने यूट्यूब चैनल है?
भारत में 5 करोड़ से ज्यादा यूट्यूब चैनल है।
भारत में सबसे बड़ा यूट्यूबर कौन है?
Bharat का सबसे बड़ा यूटूबर CarryMinati है।
विश्व का सबसे बड़ा यूट्यूब चैनल कोनसा है?
विश्व का सबसे बड़ा यूट्यूब चैनल T- series है।
निष्कर्ष –
दोस्तों आज इस पोस्ट में हमने यूट्यूब का मालिक कौन है इसको लेकर बात करी इसके साथ ही यूट्यूब के बारे में अन्य रोचक तथ्य जैसे यूट्यूब को किसने बनाया,यूट्यूब का इतिहास क्या है और यूट्यूब से पैसे कैसे कमा सकते है इसके बारे में भी बात करी हमें आशा है की आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी होगी इस पोस्ट को अपने दोस्तों तक जरूर सेयर करे धन्यवाद।
यह भी पढ़े :-