नमस्कार, दोस्तों आज हम बात करने जा रहे हैं कॉरपोरेट लॉ के निर्वितर्क नेता के रूप में पहचानी जाने वाली भारतीय महिला जिया मोदी की। भारतीय कानूनी सलाहकार जिया मोदी के अनुसार कोर्ट के मामले में जीत प्राप्त करना एवं प्रशंसा पाने के सादृश्य में वर्षों तक ना भूल पाने वाले कोशल, मनोवृति, उत्तम आचरण व दृष्टिकोण का निर्माण करना बेहद ज्यादा कठिन होता है और
यही विशेषता एक उत्तम वकील की होती है ।तो चलिए जिया मोदी के जीवन परिचय को अच्छे से जानने का प्रयास करते हैं। (जिया मोदी का जीवन परिचय)
जिया मोदी का जीवन परिचय (सामान्य)
- नाम – जिया मोदी
- जन्म – 19 जुलाई 1946
- पिता – सोली सोराबजी
- पति – जयदेव मोदी
- बच्चे – तीन बेटियां
प्रारंभिक जीवन तथा शिक्षा
भारतीय पूर्व अटार्नी जनरल सोली सोराबजी के घर पारसी परिवार में जन्मी जिया मोदी का जन्म 19 जुलाई 1946 को हुआ। (जिया मोदी का परिवार) जिया पारसी होने के बावजूद भी वे बहाई समुदाय के सक्रिय सदस्य हैं। Zia Mody Biography in Hindi
जिया मोदी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा मुंबई के एलफिंसटोन कॉलेज से प्राप्त की। क़ानून की शिक्षा प्राप्त करने वे सिलवीन कॉलेज कैंब्रिज गई तथा मास्टर की डिग्री उन्होंने होवार्ड स्कूल से 1979 में प्राप्त की थी। (जिया मोदी की शिक्षा)
स्टेट बार की परीक्षा पास कर उन्होंने न्यूयॉर्क में वकील की योग्यता प्राप्त कर ली। (जिया मोदी की जीवनी)
जिया मोदी का लॉ में करियर
भारतीय पूर्व अटार्नी जनरल तथा प्रसिद्ध कानूनविद सोली सोराबजी की बेटि जिया मोदी है । जिया मोदी बताती है कि बचपन से बड़े होने तक डाइनिंग टेबल पर बात का विषय सिर्फ लॉ ही होता था। मोदी ने बचपन में ही सोच लिया था कि उन्हें लॉ में अपना करियर बनाना है और उनके संरक्षक व प्रेरणा उनके पिता ही है।
जिया ने अपने पति जयदेव मोदी के कहने पर भारत लौटने के पहले न्यूयॉर्क में बैकर व मैकेंजी के साथ पूरे 5 सालों तक काम किया। (मोदी की बायोग्राफी इन हिंदी)
जिया मोदी प्रतिभूति कानून निजी इक्विटी एवं परियोजना वित्त के क्षेत्र के साथ ही कॉरपोरेट विलय और अधिग्रहण कानून के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण मानी जाती है। जया तथा जयदेव मोदी के तीन बेटियां हैं।
उन्होंने एक फर्म AZM एंड पार्टनर्स (भारतीय कानूनी फर्म) के साथ जोड़कर फर्म को विलय और अधिग्रहण के लिए शीर्ष लॉ फर्मों के अंदर पहला स्थान दिलाया है । इस फर्म में जिया एक प्रबंध भागीदार बनी है। (Business woman jaya mody biography in hindi)
सम्मान तथा उपलब्धियां
✓• बिजनेस टुडे ने जिया मोदी को भारत की सर्वशक्तिशाली भारतीय व्यवसायिक महिलाओं में से एक के रूप में चुनकर सितंबर 2004 को सूचीबद्ध किया है।
✓• द इकोनामिक टाइम्स द्वारा जिया मोदी को भारतीय 100 सर्वशक्तिशाली सीईओ के रूप में 2006 को सूचीबद्ध किया है। (जिया मोदी को मिले सम्मान)
तो दोस्तों आज हमने प्रसिद्ध व्यवसायिक महिलाओं में से एक “जिया मोदी” के बारे में अच्छे से जाना है । जिया अपने पिता से प्रेरणा लेकर बेहद अच्छी वकील बनी और लॉ में अपना नाम बनाया है।
उन्होंने सिद्ध किया है कि महिलाएं हर तरह के कार्यों में अपना नाम बना सकती हैं महिलाएं सिर्फ रसोई और घर तक ही सीमित नहीं है बिजनेस तथा व्यवसायिक कार्यों में भी अपना नाम बना सकती है। पूरा लेख पढ़ने के लिए धन्यवाद। यह जीवनी कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं और लाइक, शेयर जरुर करें।