रिच डैड पुअर डैड | Rich Dad Poor Dad in Hindi PDF (2024)

नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में हम आपको अमीर बनने का रास्ता बताने वाली पुस्तक Rich Dad Poor Dad in Hindi PDF उपलब्ध करवाने वाले है जिसे आप इस पोस्ट से Free Download कर सकते है।

दोस्तों Rich Dad Poor Dad Hindi Book PDF उन लोगो के लिए काफी फायदेमंद साबित होने वाली है जो लोग इस पुस्तक को खरीद नहीं सकते है या जो डिजिटल प्रारूप में अपने मोबाइल में इस पुस्तक को पढ़ना चाहते है।

रिच डैड पुअर डैड पुस्तक को लाखो लोगो द्वारा पसंद किया जाता है क्योकि इस बुक में भविष्य की बागडोर किस प्रकार से अपने हाथ में लेते है और किस प्रकार से अपने जीवन में पैसो का निवेश करते है इसके बारे में विस्तृत रूप से बताया गया है।

और पैसो के बारे में अमीर लोग अपने बच्चो को ऐसा क्या सिखाते है जो की गरीब और मध्यम वर्ग के माता -पिता अपने बच्चे को नहीं सीखा पाते है इसके बारे में रिच डैड पुअर डैड में देखने को मिलेगा।

Rich Dad Poor Dad in Hindi PDF Details

Rich Dad Poor Dad in Hindi PDF
PDF Title Rich Dad Poor Dad Book PDF
Category Education/Finance
Author Name Robert T. Kiyosaki
Translator Sudheer Dixit
Language Hindi
PDF Size 21 MB
Total Pages 124
Download Link Available
Note - अगर आप Rich Dad Poor Dad Book PDF को हिंदी में ऑनलाइन पढ़ना चाहते है या पीडीऍफ़ प्रारूप में Download करना चाहते है तो नीचे दिए गए Download Link का इस्तेमाल करे। 

Rich Dad Poor Dad Book in Hindi

Rich Dad Poor Dad Book लेखक परिचय

रिच डैड पुअर डैड पुस्तक के लेखक रॉबर्ट टी. कियोसाकी है। इनके द्वारा 19 से ज्यादा पुस्तको को लिखा गया है, इन्होने अपनी पुस्तकों के माध्यम से पुरे संसार में करोडो लोगो की पैसा संबंधी सोच को चुनौती दी है और उनके सोचने के नजरिये को बदल दिया है।

उनका दृष्टिकोण यह था की पुरानी सलाह जैसे – कॉलेज जाना, अच्छी नौकरी करो, पैसे बचाओ, कर्ज से बाहर निकलो, लम्बे समय के लिए निवेश करो और आज की तीव्र गति वाले सुचना युग में शामिल हो।

इनकी पुस्तके लोगो को वित्तीय दृष्टि से शिक्षित बनने और अपने भविष्य के बारे में निवेश करने में सक्रीय भूमिका निभाने के लिए प्रोत्साहित करती है। रॉबर्ट टी. कियोसाकी वित्तीय शिक्षा कम्पनी द रिच डैड कम्पनी के संस्थापक थे और इन्होने 2014 में रिच डैड गेम्स की वैश्विक सफलता का लाभ लेते हुए मोबाईल और ऑनलाइन गेमिंग में नई पेशकश की थी।

Rich Dad Poor Dad Book में लेखक अपने रिच डैड और पुअर डैड द्वारा दिए गए दो अलग अलग द्रष्टिकोण सम्बंधित विस्तार से बताया है। लेखक कहते है की उनके दोनों डैड का सोचने का दृष्टिकोण अलग-अलग था। एक डैड उच्च शिक्षित और बुद्धिमान थे उन्होंने पीएचडी कर रखा था वही लेखक के दूसरे डैड कभी आंठवी भी पास नहीं कर पाए।

लेखक कहते है की भले ही उनके अमीर डैड आंठवी भी पास नहीं कर पाए लेकिन उन्हें फाइनेंस का पूरा ज्ञान था और वह जानते थे की पैसो को मैनेज करके कैसे एक व्यक्ति अमीर बन सकता है। लेखक के अमीर डैड द्वारा कुछ सबक दिए गए थे जिनके बारे में नीचे बताया गया है। आप इन सबक के बारे में PDF में विस्तार से पढ़ने वाले है।

लेखक के अमीर डैड द्वारा दिए गए सबक

दोस्तों Rich Dad in Hindi में अमीर डेडी के कुल चार सबक बताए है जो निम्न्लिखित है।

सबक 1 – “अमीर लोग पैसे के लिए काम नहीं करते”

सबक 2 – “बचत करने वाले पराजित होते है”

सबक 3 – “आपका मकान सम्पति नहीं है”

सबक 4 – “अमीर लोग कम टेक्स देते है”

विषय सूची

Rich Dad Poor Dad Book की विषय सूची इस प्रकार है।

  1. अमीर लोग पैसे के काम नहीं करते।
  2. आर्थिक साक्षरता क्यों सिखाएं।
  3. अपने खुद के काम पर ध्यान केंद्रित करे।
  4. टैक्स का इतिहास और कोपेरिशन्स की शक्ति
  5. अमीर लोग पैसे का अविष्कार करते है।
  6. सिखने के लिए काम करे – पैसे के लिए काम न करे
  7. बाधाओं को पार करना
  8. शुरुआत करना
  9. और ज्यादा चाहिए, तो यह करें

Rich Dad Poor Dad Book Summary in Hindi PDF

Rich Dad Poor Dad Book In Hindi लिखने के पीछे लेखक का मुख्य उद्देश्य यह था की बड़ी हुई वित्तीय बुद्धि का उपयोग करके जीवन में कई आम समस्याओ को किसे ठीक कर हो।

वे एक उदाहरण के द्वारा बताते है की किस प्रकार एक मित्र जो अपने बच्चो की शिक्षा के लिए पर्याप्त पैसे की बचत नहीं कर पा रहा है उसको एक मकान 7900 डॉलर के डाउन पेमेंट पर ख़रीदा और उसे प्रोजेक्ट के रूप में बदल दिया जो की हर महीने 3000 डॉलर उत्पन करता है। इसे शुरू करने के लिए बस थोड़े पैसे और वित्तीय की जरूरत पड़ी थी।

पैसे के बारे में शिक्षा और बुद्धिमता महत्वपूर्ण होती है इसके लिए Rich Dad Poor Dad in hindi Pdf बुक जैसी किताब को खरीदना चाहिए और किसी सेमिनार में भी भाग लेना चाहिए, निरंतर अभ्यास करना, छोटी शुरुआत करे। आपके दिमाग में क्या है, इसी से तय होता है की आपके हाथो में क्या है और पैसा केवल एक विचार है।

अमीर डैडी कहा करते थे की सरकार के द्वारा उस आदमी पर ज्यादा टैक्स लगती है, जिसके लिए आप कड़ी मेहनत करते हो और उस आदमी पर उतना टैक्स नहीं लगाती है जिसके लिए आपका पैसा कड़ी मेहनत करता है। टैक्स आमदनी पर सबसे ज्यादा और निष्क्रिय आमदनी पर सबसे काम लगता है।

हम सभी को दो महान उपहार मिले है, पहला दिमाग और दूसरा समय। इनका मनचाहा उपयोग और सदुपयोग करना हम लोगो पर निर्भर करता है। हमारे हाथ में आने वाले डॉलर से अपनी तक़दीर तय करने की शक्ति मिलती है, हर दिन हमारे पास पैसे अमीर, गरीब और मध्यम बनने का निर्णय करते है। यह ज्ञान अपने बच्चों को दे और उसे संसार के लिए तैयार करने का विकल्प दे, जो की उसका इंतजार कर रहा है।

इस बुक को पढ़ने के बाद आपके जीवन में आ रही कठिनाइयों सामना करने के लिए तैयार रहोगे और अपने पैसो का निवेश किस प्रकार करना है और इन कमाये हुए पैसो को किस प्रकार से ज्यादा कर सकते है इसके बारे में खुद के डैडी की कहानी के रूप में बताया है। Rich Dad Poor Dad Book Pdf में कुल 9 अध्यायों को शामिल किया गया है।

Conclusion:-

उम्मीद करते है दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट जरूर पसंद आयी होगी और इस पोस्ट में साझा Rich Dad Poor Dad in Hindi PDF Download करने में आपको कोई भी समस्या नहीं रही होगी।

अगर आपको हमारी इस पोस्ट से Rich Dad Poor Dad Book Pdf In Hindi Download करने में कोई भी समस्या आ रही है तो हमे कमेंट करके जरूर बताये और अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी है तो इसे अपने सोशल मीडिया दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।

Download More PDFs:-

Leave a Comment