दोस्तों यदि आप किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है, जिसके लिए रीजनिंग विषय से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नो के बारे में इंटरनेट पर सर्च कर रहे है तो एकदम सही जगह पर आये है।
आज की इस पोस्ट में हम आपको Reasoning Questions in Hindi PDF मुफ्त में उपलब्ध करवावे जा रहे है, जिसे आप पोस्ट में दिए गए Download बटन की सहायता से आसानी से फ्री में डाउनलोड कर सकते है।
प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षा में रीजनिंग विषय से महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे जाते है। रीजनिंग एक ऐसा विषय है, जिसके प्रश्नो को एक सिमित समय में मानसिक तर्कशक्ति के माध्यम से सॉल्व करना होता है।
सामान्यतः अधिकांश प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए, रीज़निंग एबिलिटी अनुभाग में दो प्रकार के प्रश्न शामिल होते हैं। इन दो प्रकारों में तार्किक तर्क और विश्लेषणात्मक तर्क शामिल हैं।
इस पोस्ट में हम आपको रीजनिंग के इन दोनों प्रकार के प्रश्नो को PDF फॉर्मेट में उपलब्ध करवाने जा रहे है, साथ ही रीजनिंग के प्रश्नो को हल करने के कुछ बेहतरीन तरीके बताने वाले है। यदि आप रीजनिंग विषय के महत्वपूर्ण प्रश्नो को PDF फॉर्मेट में प्राप्त करना चाहते है तो पोस्ट में दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करे।
Reasoning Questions in Hindi PDF Details
PDF Title | Reasoning Questions in Hindi PDF |
---|---|
Language | Hindi |
Category | Education |
Total Pages | 11 |
PDF Size | 1 MB |
Download Link | Available |
PDF Source | StudesntExam.in |
NOTE - Reasoning Questions in Hindi PDF मुफ्त में Download करने के लिए नीचे दिए Download बटन पर क्लिक करें।
रीजनिंग प्रश्नो को हल करने के बेहतरीन तरीके
आप रीजनिंग के प्रश्नों को बहुत ही कम समय में Accuracy के साथ हल करने के लिए नीचे दिए गए तरीकों को Follow कर सकते है, जिससे आपकी रीजनिंग दिनों-दिन बेहतर होती जाएगी और आप रीजनिंग के किसी भी प्रश्न को क्षण भर में हल कर लेंगे –
- सबसे पहले रीजनिंग पढ़ने की एक समय सीमा तैयार करे।
- इसके बाद रीजनिंग के अलग-अलग अनुभाग के लिए समय आवंटित करे और उस पर फोकस करे।
- जिसके लिए प्रतिदिन लगभग 3 से 4 घंटे रीजनिंग जरूर पढ़े।
- यदि आपको रीजनिंग के किसी भी प्रकार के टॉपिक से डाउट हो, इंटरनेट या YouTube की सहायता ले।
- रीजनिंग के प्रश्नो को मौखिक तर्क पर हल करने पर अधिक ध्यान दे, जिससे आप परीक्षा में कम समय में प्रश्नो को हल कर सकेंगे।
- यदि आप रीजनिंग में बहुत कमोजर है और आपको इसके प्रश्नो को हल करने में सिमित समय से अधिक समय लगता है तो रीजनिंग के प्रत्येक अध्याय के समाप्ति के बाद उस अध्याय से संबंधित अधिक से अधिक प्रश्न हल करने का प्रयास करे।
Reasoning Questions in Hindi
यहाँ पर कुछ रीजनिंग से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नो को हल सहित उपलब्ध करवाया गया है, जो कि निम्न है –
1. जैसे किसी गाय के बच्चे को हम बछड़ा कहते है, वैसे ही किसी बकरी के बच्चे को क्या कहते है?
- (A) बछेड़ा
- (B) पिल्ला
- (C) मेमना
- (D) छौना
उत्तर – मेमना
2. जिस तरह से ‘जहाज’ कप्तान से संबधित है, वैसे ही ‘अखबार’ किससे सम्बन्धित है?
- (A) प्रकाशक
- (B) पाठक
- (C) मुद्रक
- (D) सम्पादक
उत्तर – सम्पादक
3. जिस तरह से ‘मछली’ जल से संबधित है, वैसे ही ‘चिड़ियाँ’ किससे सम्बन्धित है?
- (A) वायु
- (B) आकाश
- (C) जल
- (D) भोजन
उत्तर – आकाश
4. किसी बुज़ुर्ग व्यक्ति का पुत्र मेरे पुत्र का चाचा है। बताइए मेरी माँ की इकलौती पुत्री के इकलौते पुत्र का सम्बन्ध उस बुज़ुर्ग व्यक्ति से क्या है?
- (A) नाती
- (B) चाचा
- (C) भतीजी
- (D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – नाती
5. A की माँ B की बहन है और C की बेटी है। D बेटी है B की और बहन है E की, तो C का E से क्या सम्बन्ध है?
- (A) माँ
- (B) बहन
- (C) पिता
- (D) नाना या नानी
उत्तर – नाना या नानी
6. यदि पिछला परसों से एक दिन पहले का दिन शनिवार से तीन दिन आगे आने वाला दिन हो, तो आज कौन-सा दिन होगा?
- (A) बुधवार
- (B) शुक्रवार
- (C) मंगलवार
- (D) बृहस्पतिवार
उत्तर – शुक्रवार
7. यदि 1 जनवरी को शुक्रवार है तो किसी अधिवर्ष यानि Leap Year में महीने की पहली तारीख को कौन-सा दिन होगा?
- (A) शुक्रवार
- (B) बृहस्पतिवार
- (C) बुधवार
- (D) मंगलवार
उत्तर – मंगलवार
8. यदि परसों शुक्रवार था, तो आने वाले परसों के बाद तीसरा दिन क्या होगा?
- (A) बृहस्पतिवार
- (B) शुक्रवार
- (C) रविवार
- (D) शनिवार
उत्तर – शुक्रवार
9. एक दिन में एक घड़ी की दोनों सुइ कितनी बार एक साथ होगी?
- (A) 24
- (B) 20
- (C) 22
- (D) 12
उत्तर – 22
10. अगर आज बुधवार है, तो आने वाले रविवार के 25 दिन बाद कौन-सा दिन होगा?
- (A) रविवार
- (B) सोमवार
- (C) बृहस्पतिवार
- (D) शनिवार
उत्तर – बृहस्पतिवार
11. यदि COMRADES को DQPVFJLA के रूप में कोडित किया जाता है, तो MACHINE को ___________ के रूप में कोडित किया जाएगा।
[A] NCFKPTK
[B] NCFMSKT
[C] NCFMPTL
[D] NCFLNTL
उत्तर: NCFLNTL
12. 6:48::8:?
(A) 65
(C) 88
(B) 80
(D) 85
उत्तर: 88
13. यदि ‘+’ का अर्थ ‘×’ हो, ‘–’ का अर्थ ‘+’ हो, ‘×’ का अर्थ ‘»’ हो और ‘»‘ का अर्थ ‘–’ हो, तो निम्न का मान ज्ञात कीजिए।
3 × 2 + 4 – 2 » 9 = ?
(a) –1
(b) 1
(c) –2
(d) 0
उत्तर: –1
14. निम्नलिखित शब्दों में से विषम शब्द को चुनिए ?
(a) किलोमीटर
(b) ग्राम
(c) मीटर
(d) गज
उत्तर B: ग्राम
15. यदि 5 – 5 =24 और 7 – 7 =48 है तो 10 – 10 का मान होगा।
(A) 80
(B) 99
(C) 91
(D) 56
Correct Answer : B
16. निम्नलिखित प्रश्न में अक्षरों का कौन सा समूह खाली स्थानों पर क्रमानुसार रखने से दी गई अक्षर श्रृंखला को पूरा करेगा?
c_e_cd_f_d_f
(A) dfcec
(B) dfece
(C) cfede
(D) cdfed
Correct Answer : B
17. एक व्यक्ति की ओर देखते हुए एक औरत ने कहा ‘ उसके भाई का पिता मेरे दादाजी का इकलौता बेटा है।’ औरत उस व्यक्ति से किस प्रकार संबंधित है?
(A) बुआ
(B) बहन
(C) पुत्री
(D) माता
Correct Answer : B
18. A, B का भाई है। C, A की मां है। B, D की पोती है और F, A का पुत्र है। F का D से क्या संबंध है?
(A) पोता
(B) भतीजा
(C) चाचा
(D) परपोता
Correct Answer : D
19. दिया है:
10.5, 15.0, 21.5
(A) 62.2, 66.8, 73.3
(B) 81.3, 85.8, 92.0
(C) 32.5, 37.0, 43.5
(D) 54.4, 58.0, 62.4
Correct Answer : C
20. A, B का चाचा है जो कि C की पुत्री है तथा C, P की पुत्र वधू है । A का P से सम्बन्ध बताइए ।
(A) पुत्र
(B) सन-इन-लॉ
(C) भाई
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : A
21. सुशांत ने कहा “यह लड़की मेरी माता के पोते की पत्नी है”। सुशांत का लड़की से सम्बन्ध बताएं ?
(A) पति
(B) फादर-इन–लॉ
(C) पिता
(D) दादा
Correct Answer : B
22. Hand : Nail :: Palm : ?
(A) Fingernail
(B) Thumb
(C) Wrist
(D) Scratch
Ans . A
23. Sweater : Cloth :: Ramayana : ?
(A) Religion
(B) Book
(C) Hindu
(D) Story
Ans . B
24. Wheel : Cart :: Soldier ?
(A) Constable
(B) Army
(C) war
(D) Peace
Ans . B
25. Hair : Bald :: Fertile : ?
(A) Plant
(B) Land
(C) Green
(D) Barren
Ans . D
Reasoning Book PDF in Hindi
यदि आप रीजनिंग की सबसे बेस्ट पुस्तक को PDF फॉर्मेट में डाउनलोड करना चाहते है तो निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके यहाँ से PDF प्राप्त कर सकते है –
- अरिहंत रीजनिंग का लिंक ऐड के देना।
FAQs:- Reasoning Questions in Hindi PDF
Reasoning Questions in Hindi PDF मुफ्त में कैसे डाउनलोड करे?
यदि आप रीजनिंग के महत्वपूर्ण प्रश्नो को PDF फॉर्मेट में Download करना चाहते है तो पोस्ट में दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करें।
Conclusion:-
इस पोस्ट में Reasoning Questions in Hindi PDF मुफ्त में उपलब्ध करवाई गयी है। साथ ही कुछ महत्वपूर्ण रीजनिंग प्रश्नो के संग्रह को पोस्ट में उपलब्ध करवाए गए है। उम्मीद करते है कि Reasoning Questions With Answers PDF in Hindi Download करने में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं हुई होगी।
यह पोस्ट आपको जरूर पसंद आयी होगी। यदि आपको 1000 Reasoning Questions PDF in Hindi Download करने में किस भी प्रकार की समस्या आ रही हो तो कमेंट करके जरूर बताये। साथ ही इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
Download More PDF:-
- [Free] RPF SI All Shift Question Paper PDF in Hindi
- 10th Class Objective Questions in Hindi PDF
- जीके प्रश्न | 50000 GK Question PDF in Hindi Download
- GNM Entrance Exam Question Paper in Hindi PDF
- UPSC Prelims Question Paper in Hindi PDF
- Haryana GK 1500 Questions PDF
- BHIC 133 Question Paper In Hindi PDF Download
- 1000 Plus Questions on Indian Polity PDF in Hindi Download Free