श्री शिवजी की आरती | Shiv Aarti PDF in Hindi Download Free

आज की इस पोस्ट में हम आपको Shiv Aarti PDF in Hindi मुफ्त में उपलब्ध करवाने वाले है, जिसे आप पोस्ट में दिए गए Download लिंक की सहायता से आसानी से डाउनलोड कर सकते है।

यदि आप भगवान शिव के सच्चे भक्त है, और भगवान भोले की सच्चे मन से वंदना करना चाहते तो आपको शिव जी की आरती का पाठ अवश्य ही करना चाहिए। जिससे भगवान शिव आपको आशीर्वाद प्रदान करते है और उनकी कृपा सदैव ही आप पर बनी रहती है, फलस्वरूप आपकी हर मनोकामना पूर्ण होती है।

इस पोस्ट में हम आपको शिव आरती Pdf फॉर्मेट में उपलब्ध करवाने जा रहे है। साथ ही आरती की सही विधि तथा इससे होने वाले लाभ के बारे में जानकारी प्रदान करने वाले है। यदि आप शिव आरती से जुडी सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते तो इस पोस्ट को शरू से लेकर अंत तक ध्यानपूर्वक जरूर पढ़े।

Shiv Aarti PDF in Hindi Details

PDF Title Shiv Aarti PDF in Hindi
Language Hindi
Category Religion
Total Pages
Pdf Size
Download LinkAvailable
NOTE - Shiv Aarti PDF in Hindi Free Download  करने के लिए नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करें। 

Shiv Aarti Lyrics in Hindi | शिवजी की आरती

Shiv Aarti PDF in Hindi

जय शिव ओंकारा प्रभु ॐ जय शिव ओंकारा ।
ब्रह्मा विष्णु सदा शिव अर्द्धांगी धारा ॥ ॐ जय शिव ओंकारा …॥

एकानन चतुरानन पंचांनन राजे स्वामी पंचांनन राजे
हंसानन गरुड़ासन हंसानन गरुड़ासन
वृषवाहन साजे ॥ ॐ जय शिव ओंकारा …॥

दो भुज चारु चतुर्भूज दश भुज ते सोहें स्वामी दश भुज ते सोहें
तीनों रूप निरखता तीनों रूप निरखता
त्रिभुवन जन मोहें ॥ ॐ जय शिव ओंकारा …॥

अक्षमाला बनमाला मुंडमालाधारी स्वामी मुंडमालाधारी
त्रिपुरारी कंसारी कर माला धारी ॥ॐ जय शिव ओंकारा …॥

श्वेताम्बर पीताम्बर बाघाम्बर अंगें स्वामी बाघाम्बर अंगें
सनकादिक गरुणादिक भूतादिक संगे || ॐ जय शिव ओंकारा …॥

कर के मध्य कमंडलु चक्र त्रिशूल धर्ता स्वामी चक्र त्रिशूल धरता
जगकर्ता जगहर्ता जगकर्ता जगहर्ता
जगपालनकर्ता || ॐ जय शिव ओंकारा …॥

ब्रह्मा विष्णु सदाशिव जानत अविवेका स्वामी जानत अविवेका
प्रणवाक्षर के मध्यत प्रणवाक्षर के मध्य
ये तीनों एका || ॐ जय शिव ओंकारा …॥

त्रिगुण स्वामीजी की आरती जो कोई नर गावें स्वामी जो कोई जन गावें
कहत शिवानंद स्वामी कहत शिवानंद स्वामी
मनवांछित फल पावें || ॐ जय शिव ओंकारा …॥

ओम जय शिव ओंकारा प्रभू जय शिव ओंकारा
ब्रह्मा विष्णु सदाशिव ब्रह्मा विष्णु सदाशिव
अर्धांगी धारा || ॐ जय शिव ओंकारा …॥

शिव आरती की सही विधि

यदि आप भगवान शिव को प्रसन्न करना चाहते है, तो आपको उनकी वंदना करने के लिए आरती की सही विधि के बारे में जानकारी होना अतिआवश्यक है। यदि भगवान भोले की इस पवित्र सावन महीने में महादेव की आरती की सही विधि अनुसार करना चाहते है, तो निचे दिए गए बिन्दुओ का अनुसरण अवश्य करें –

  • सबसे पहले प्रातः काल में स्वच्छ पानी से स्नान करें।
  • ॐ नमः शिवाय का जाप करते हुए शिवलिंग पर कच्चा दूध या पवित्र जल चढ़ाये।
  • शिवलिंग को धतूरे या आकड़े के फूल अवश्य अर्पित करें।
  • शिव जी को कभी भी तुलसी, हल्दी, कुमकुम और लाल फूल नहीं चढ़ाये।
  • शिव जी की पूजा के दौरान शंख का प्रयोग न करें।
  • शिव जी की पूजा के साथ देवी पार्वती और नंदी की पूजा अवश्य करें।
  • शिव जी आरती के समय आरती स्टैंड को ॐ के आकार में ही गुमाये, क्योकि ॐ शब्द में सम्पूर्ण ब्रह्माण्ड की शक्ति निहित होती है।
  • शिव जी की आरती के साथ-साथ आरती पाठ अवश्य करें।
  • पूजा अर्चना सम्पन होने के बाद शिव की प्रतिमा को दंडवत प्रणाम करें और अपने जीवन में आने वाले कष्टों के निवारण के लिए प्रार्थना करें।

FAQs:- Shiv Aarti PDF in Hindi

भगवान शिव ने जहर को कैसे संभाला?

भगवान शिव ने जहर को अपने गले में ही धारण कर लिया, जिससे उनको बहुत ही कष्ट होने लगा। देवी पार्वती अपने पति की इस पीड़ा को देख न सकी और उन्होंने शिव जी के कंठ में ही इस जहर को रोक दिया, जिसके कारण उनका कंठ नीला हो जाता है।

भगवान शिव अपने गले में सांप क्यों पहनते हैं?

एक पौराणिक कथा के अनुसार हिमालय में नाग वंश के लोग निवास करते थे। नागवंश के लोगो को भगवान शिव से बहुत ही लगाव था। इन्ही भक्तों में से नागराज वासुकि भगवान शिव का परम् भक्त है। नागराज वासुकि की भक्ति से प्रसन्न होकर भोलेनाथ ने उन्हें अपने गले में धारण करने का वरदान दिया था और तब से वह अमर हो गए।

भगवान शिव का पिता कौन है?

शिव जी की माता का नाम श्री दुर्गा देवी (अष्टंगी देवी) है तथा पिता सदाशिव अर्थात् “काल ब्रह्म” है।

Shiv Aarti PDF in Hindi कैसे Download करें?

यदि आप शिव आरती Pdf फॉर्मेट में डाउनलोड करना चाहते है, तो पोस्ट में दिए गए डाउनलोड बटन की सहायता से आसानी से डाउनलोड कर सकते है।

Conclusion :-

इस पोस्ट में Shiv Aarti PDF in Hindi फ्री में उपलब्ध करवाया गया है। साथ ही शिव जी की आरती की सही विधि के बारे में जानकारी प्रदान की गई है। उम्मीद करते है कि ओम जय शिव ओंकारा शिव जी की आरती PDF Download करने में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं हुई होगी।

यह पोस्ट आपको अवश्य ही पसंद आयी होगी। यदि आपको Shiv Aarti PDF Hindi Free Download करने में किसी भी प्रकार की समस्या आ रही हो तो कमेंट करके जरूर बताये। साथ ही इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें, ताकि वे भी शिव जी आरधना से आशीर्वाद प्राप्त कर सकें।

Download More PDF:-

Leave a Comment